23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोटो के खिलाफ सड़क पर उतरे ऑटो चालक

आइएनटीयूसी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन मालदा. मालदा में गैरकानूनी टोटो गाड़ियों पर लगाम लगाने और कई अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस के श्रमिक संगठन आएनटीयूसी ने जिला प्रशासनिक भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार दोपहर करीब एक बजे सैकड़ों ऑटो चालकों के साथ संगठन ने अपना विरोध प्रदर्शन किया. संगठन का कहना है […]

आइएनटीयूसी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन
मालदा. मालदा में गैरकानूनी टोटो गाड़ियों पर लगाम लगाने और कई अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस के श्रमिक संगठन आएनटीयूसी ने जिला प्रशासनिक भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार दोपहर करीब एक बजे सैकड़ों ऑटो चालकों के साथ संगठन ने अपना विरोध प्रदर्शन किया.
संगठन का कहना है कि गैरकानूनी टोटो की मनमानी के कारण ऑटो चालकों को सड़क पर उतरना पड़ा है. जिन मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोटो के चलने पर रोक है, वहां भी टोटो धड़ल्ले से चल रहे हैं. इसकी वजह से ऑटो चालकों की रोजी-रोटी पर संकट पैदा हो गया है. विरोध प्रदर्शन के दौरान आइएनटीयूसी के जिला अध्यक्ष काजी नजरूल इसलाम ने कहा कि मालदा में अवैध टोटो गाड़ियों का परिचालन बंद करना होगा. मालदा टाउन स्टेशन के रास्ते पर टोटो को नहीं चलने दिया जायेगा.
टोटो सिर्फ अपने तय स्टैंड से ही सवारी लें. टोटो को ज्यादा सवारी बिठाने से रोका जाये. टोटो की मनमानी के चलते ऑटो चालकों का रोजी-रोजगार खतरे में है. उन्हें सवारी नहीं मिल रही हैं. अगर ऐसे ही चलता रहा तो और बड़े आंदोलन में उतरने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जायेगा. विरोध प्रदर्शन के बाद आइएनटीयूसी के नेताओं ने जिला अधिकारी शरद द्विवेदी को ज्ञापन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें