Advertisement
भानुभक्त आचार्य का कविकर्म प्रशंसनीय
नेपाली आदिकवि के जयंती समारोह को राष्ट्रपति ने किया संबोधित, बोले भानु पुरस्कार नेपाली साहित्यकार गुप्त प्रधान को राष्ट्रपति ने प्रदान किया दार्जिलिंग : नेपाली आदिकवि भानुभक्त आचार्य के 202वें जन्म जयंती समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भानुभक्त आचार्य द्वारा रचित रामायण व उनकी अन्य रचनाओं की खूब प्रशंसा की. राज्य सरकार […]
नेपाली आदिकवि के जयंती समारोह को राष्ट्रपति ने किया संबोधित, बोले
भानु पुरस्कार नेपाली साहित्यकार गुप्त प्रधान को राष्ट्रपति ने प्रदान किया
दार्जिलिंग : नेपाली आदिकवि भानुभक्त आचार्य के 202वें जन्म जयंती समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भानुभक्त आचार्य द्वारा रचित रामायण व उनकी अन्य रचनाओं की खूब प्रशंसा की. राज्य सरकार द्वारा यहां चौरस्ता पर आयोजित समारोह में राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जीटीए चीफ विमल गुरूंग समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपति व अन्य अतिथियों द्वारा चौरस्ता पर लगी भानुभक्त आचार्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ. मंच पर रखी भानुभक्त आचार्य की तसवीर के सामने दीप जलाया गया और खादा माला अर्पण किया गया.
राष्ट्रपित के संबोधन के बाद राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि वह कवि भानुभक्त आचार्य के बारे में विस्तार से जानना चाहते थे और यह उनके लिए अच्छा अवसर साबित हुआ. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इतने व्यस्त होने के बावजूद दार्जिलिंग आये, यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है.
इस समारोह में राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जानेवाला भानु पुरस्कार नेपाली साहित्यकार गुप्त प्रधान को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों से दिया गया. इसी तरह से शंकर प्रधान, संचिन छेत्री और शंकरदेव ढकाल भी राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों से पुरस्कृत हुए. समारोह के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement