12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय निदेशालय-श्रमिकों का बनेगा डाटा बैंक

जलपाईगुड़ी: राज्य श्रम विभाग के बाद अब नवगठित चाय निदेशालय ने उत्तर बंगाल के चाय बागानों में काम कर रहे श्रमिकों का डाटा बैंक बनाने की तैयारी की है. इसी डाटा बैंक की सहायता से चाय श्रमिकों की समस्याएं दूर की जायेगी. करीब तीन साल पहले श्रम विभाग ने भी इस प्रकार की पहल की […]

जलपाईगुड़ी: राज्य श्रम विभाग के बाद अब नवगठित चाय निदेशालय ने उत्तर बंगाल के चाय बागानों में काम कर रहे श्रमिकों का डाटा बैंक बनाने की तैयारी की है. इसी डाटा बैंक की सहायता से चाय श्रमिकों की समस्याएं दूर की जायेगी. करीब तीन साल पहले श्रम विभाग ने भी इस प्रकार की पहल की थी.
सोमवार को जलपाईगुड़ी कॉपरेटिव बैंक के अर्द्धवार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए यह बातें अलीपुरद्वार के विधायक तथा इस बैंक एवं चाय निदेशालय के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने कही. उन्होंने आगे कहा कि किसानों के साथ-साथ अब उत्तर बंगाल के चाय किसान भी इस बैंक से कम ब्याज दर पर लोन लेकर चाय की खेती कर सकते हैं. शीघ्र ही बैंक द्वारा इस प्रकार की योजना की शुरूआत की जायेगी. बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री चक्रवर्ती ने कहा कि उत्तर बंगाल में चाय उद्योग की बड़ी अहमियत है.

यहां करीब छोटे-बड़े 350 चाय बागान हैं. यहां करीब 15 लाख चाय श्रमिक काम करते हैं. वर्तमान में दस बागानों के बंद होने की बात कही जा रही है, लेकिन इन बागान मालिकों का कहना है कि बागान बंद करने को लेकर श्रमिकों को कोई नोटिस नहीं दी गई है. एक-दो चाय बागानों में श्रमिकों की समस्याओं को लेकर अदालत में मामला चल रहा है. कुछ चाय बागान मालिक राज्य सरकार का सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह से राज्य सरकार की योजनाओं को चाय बागानों में चालू करने में परेशानी हो रही है. राज्य सरकार की ओर से चाय श्रमिकों को भत्ते दिये जा रहे हैं. कई चाय बागान मालिकों ने बागान बंद करने की कोई नोटिस नहीं दी, लेकिन वह बागान छोड़कर चले गये हैँ. खासकर इसी प्रकार के चाय बागानों में इस प्रकार की समस्या आ रही है.


उन्होंने आगे कहा कि वाम मोरचा के शासनकाल में चाय बागानों की स्थिति काफी खराब थी. काफी संख्या में चाय श्रमिक रोजगार की तलाश में चाय बागान छोड़कर दूसरे राज्यों में चले गये हैं. ऐसे चाय श्रमिकों की भी सूची डाटा बैंक में दर्ज करायी जायेगी. यह लोग दूसरे राज्य में क्यों गये, उसके कारणों को भी दर्शाया जायेगा.

उन्होंने आगे कहा कि चाय निदेशालय चाय बागानों तथा चाय श्रमिकों के बीच मध्यस्थता का भी काम करेगी, ताकि चाय श्रमिकों की समस्या दूर हो सके. यहां उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में जब पुर्णेन्दु बोस राज्य के श्रम मंत्री थे तब उन्होंने भी चाय बागानों में इस प्रकार की समीक्षा करवायी थी. बागान श्रमिकों की संख्या, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पानी, मजदूरी, पीएफ, ग्रेच्युटी आदि की स्थिति उस समीक्षा में दर्ज है. अब चाय निदेशालय द्वारा भी इसी तरह के समीक्षा की बात की जा रही है. समीक्षा के बाद एक रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को सौंप दी जायेगी. श्री चक्रवर्ती ने कहा है कि चाय निदेशालय के एजेंडे में चाय श्रमिकों का कल्याण सबसे ऊपर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें