28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में पर्यवेक्षक शुभेंदु अधिकारी की बैठक कल

मालदा : 11 जुलाई को मालदा के तृणमूल पर्यवेक्षक शुभेन्दु अधिकारी की बैठक को लेकर जिले के नेताओं में बेचैनी देखी जा रही है. विधानसभा चुनाव में मालदा में पार्टी की लुटिया डुबने के बाद तृणमूल सांसद शुभेन्दु अधिकारी पहली बार जिले के दौरे पर आ रहे हैं. सोमवार सुबह 10 बजे से मालदा कॉलेज […]

मालदा : 11 जुलाई को मालदा के तृणमूल पर्यवेक्षक शुभेन्दु अधिकारी की बैठक को लेकर जिले के नेताओं में बेचैनी देखी जा रही है. विधानसभा चुनाव में मालदा में पार्टी की लुटिया डुबने के बाद तृणमूल सांसद शुभेन्दु अधिकारी पहली बार जिले के दौरे पर आ रहे हैं.
सोमवार सुबह 10 बजे से मालदा कॉलेज के आडिटोरियम में यह बैठक शुरू होगी. इसमें पूरी जिला कमिटी को बुलाया गया है. बैठक में ब्लॉक कमिटियों के नेता भी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा नगरपालिकाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि और पंचायत एवं जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य भी आमंत्रित किये गये हैं. मालदा जिले के तृणमूल नेताओं का कहना है कि इस बैठक में नयी कमेटी के गठन पर चरचा हो सकती है.
जिले के एक तृणमूल नेता ने कहा कि जिले में चुनाव में करारी हार के बाद तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मालदा जिले की सभी कमेटियों को भंग कर दिया है. अभी मालदा जिले में कोई कमेटी नहीं है. जिम्मेदारी संभालने के लिए केवल जिला अध्यक्ष का पद बरकरार रखा गया है.
नयी जिला कमेटी कब बनेगी, उसे कोई नहीं जानता. राज्य में दूसरी बार तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आयी है, लेकिन मालदा से उसका कोई प्रतिनिधि नहीं है. मालदा को लेकर चरचा बैठक में शामिल होने गये जिले के दो पूर्व मंत्रियों कृष्णेन्दु चौधरी और सावित्री मित्र की खिंचाई खुद तृणमूल सुप्रीमो ने की. गुटबाजी के लिए उन्हें जमकर फटकार लगायी गयी.
मालदा जिले को लेकर जिस तरह बार-बार पार्टी में कोई फैसला नहीं हो पा रहा है, उससे जिला नेतृत्व हताश है. ममता बनर्जी खुद यह बोल चुकी हैं कि वह जिले में पार्टी का काम-काज और संगठन सबकुछ खुद ही संभालेंगी. इससे नेताओं की नींद उड़ी हुई है. सोमवार को शुभेन्दु अधिकारी की बैठक में क्या चरचा होगी, इसे लेकर तृणमूल नेता काफी चिंतित हैं.
तृणमूल कांग्रेस के दायित्वप्राप्त अध्यक्ष मोअजम हुसैन ने कहा कि 21 जुलाई को कोलकाता में जनसभा होनी है, जिसकी तैयारी को लेकर बैठक करने शुभेन्दु अधिकारी आये हैं.
उन्होंने कहा कि बैठक में सभी विषयों पर चरचा होगी. राज्य नेतृत्व क्या संदेश देता है, इस पर हमारी नजर है. मालदा जिले के नयी कमेटी के बारे में पूछे जाने पर मोअज्जम हुसैन ने कहा कि राज्य नेतृत्व के कहने पर ही हमने एक कमेटी का प्रस्ताव पर्यवेक्षक शुभेन्दु अधिकारी के पास भेजा है.
गत दो जुलाई को तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को मैं 33 लोगों की एक नयी कमेटी की सूची देकर आया हूं. सूची में कौन-कौन शामिल है, इसे लेकर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. लेकिन इतना जरूर कहा कि नयी कमेटी की घोषणा के समय सदस्यों की संख्या बढ़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें