18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मनी ईद

सिलीगुड़ी: देश-दुनिया के साथ ही गुरुवार को सिलीगुड़ी में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मुसलिम धर्मावलंबियों व रोजाधारियों ने ईद मनायी और पाक रमजान महीना पूरा किया. आज सुबह से ही लगातार बारिश के वजह से सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम में नमाज अदा नहीं हुई. हिलकार्ट रोड के विनस मोड़ स्थित जामा मस्जिद में तीन अलग-अलग […]

सिलीगुड़ी: देश-दुनिया के साथ ही गुरुवार को सिलीगुड़ी में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मुसलिम धर्मावलंबियों व रोजाधारियों ने ईद मनायी और पाक रमजान महीना पूरा किया. आज सुबह से ही लगातार बारिश के वजह से सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम में नमाज अदा नहीं हुई.

हिलकार्ट रोड के विनस मोड़ स्थित जामा मस्जिद में तीन अलग-अलग जमात में मुसलमान भाईयों ने नमाज अदा किया. जामा मस्जिद के इमाम गुलाम अरशद बरखाती ने पहली जमात और इमाम सदरे आलम ने दूसरी व तीसरी जमात को नमाज पढ़ाया. इसके अलावा महावीरस्थान स्थित बड़ी मस्जिद, छह नंबर वार्ड के डांगीपाड़ा स्थित मस्जिद, एनजेपी, हैदरपाड़ा, चंपासारी, फुलबाड़ी, जोटियाकाली, बागडोगरा, माटीगाड़ा समेत आप-पास के क्षेत्रों में भी ईद की नमाज अदा की गयी. मुसलमान भाईयों ने अल्लाह से मुल्क की तरक्की, बरकत और अमन-चैन की दुआ की. साथ ही हिंदु, सिख, इसाई सभी धर्म के लोगों से गले लग कर सामाजिक सद्भाव का पैगाम दिया और ईद की बधाई दी. ईद का खास मिठाई खीर-सवई भी लोगों ने खुब चखा.

गौतम ने लगाया गले, दी बधाई
मुसलिम धर्म के पारंपरिक वेश-भूषा में आज पर्यटन मंत्री गौतम देव सिलीगुड़ी जामा मस्जिद पहुंचे और नमाज अदा के बाद मुसलमान भाईयों को गले लगाकर ईद की बधाई दी. इस दौरान तणमूल युवा कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष विकास सरकार व अन्य तणमूल नेता व कार्यकर्ताओं ने भी मुसलमान भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें