सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल और सिक्किम के फिल्मी कलाकारों में हुनर की कोई कमी नहीं है. बॉलीवुड और टोलीवुड के कलाकारों से भी कम नहीं हैं. कमी है तो बड़े प्लेटफार्म की. यह कहना है अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भारतीय फुटबॉलर व ममता सरकार के उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय में स्पोर्टस एवं गेम्स दफ्तर के चेयरमैन बाइचुंग भुटिया का.
वह सोमवार को सिलीगुड़ी के बागराकोट स्थित प्रेस क्लब ऑफ नॉर्थ बंगाल के सभाकक्ष में आयोजित एक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. नॉर्थ बंगाल फिल्म, टेलीविजन आर्टिस्ट्स एंड टेक्निसियंस वेलफेयर एसोसिएशन के बैनरतले आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्री भुटिया ने खेल के साथ-साथ फिल्मी कलाकारों को बड़ा प्लेटफार्म दिलाने का आश्वासन दिया.
समारोह के दौरान एसोसिएशन के सचिव संजय वर्मन के अलावा उत्तर बंगाल के अन्य कलाकारों ने अपने पेशे से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से श्री भुटिया को रू-ब-रू कराया. श्री भुटिया ने हर संभव सहयोग करने का वादा किया.
इस मौके पर भूटिया के साथ-साथ उनके दोनों बच्चे व युवा समाजसेवी तासी दोरजी लामा ने भी कलाकारों द्वारा गाये गये गीत-संगीत का लुत्फ उठाया. समारोह का सफल संचालन संगीता बाग्ची ने किया. समारोह में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुभाष मजूमदार, जनसंपर्क अधिकारी शिवानी राय, कार्यकारी अध्यक्ष अतनु पोदार, प्रोड्यूसर समीर घोष, टिकम शर्मा, किरण कुंडु के अलावा अन्य सभी सदस्य व फिल्म-धारावाहिक से जुड़े कलाकार बड़ी संख्या में मौजूद थे.