28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुजाली, रायगंज, बुनियादपुर, डोमकल नगरपालिका के चुनाव पूजा के बाद

कोलकाता. राज्य सरकार कई नगरपालिकाओं के चुनाव एक साथ कराना चाहती है. इसके मद्देनजर शुक्रवार को विधानसभा में वेस्ट बंगाल नगरपालिका संशोधन विधेयक 46 मतों के मुकाबले 83 मतों से पारित हुआ. इस संशोधन विधेयक के मद्देनजर अब नगरपालिका में प्रशासकों की मियाद बढ़ कर छह माह से एक वर्ष हो जायेगी. इस विधेयक के […]

कोलकाता. राज्य सरकार कई नगरपालिकाओं के चुनाव एक साथ कराना चाहती है. इसके मद्देनजर शुक्रवार को विधानसभा में वेस्ट बंगाल नगरपालिका संशोधन विधेयक 46 मतों के मुकाबले 83 मतों से पारित हुआ. इस संशोधन विधेयक के मद्देनजर अब नगरपालिका में प्रशासकों की मियाद बढ़ कर छह माह से एक वर्ष हो जायेगी.
इस विधेयक के पारित होने के साथ ही राज्य सरकार ने साफ कर दिया कि पुजाली, रायगंज, बुनियादपुर व डोमकल नगरपालिकाओं के चुनाव पूजा के बाद होंगे. इसके साथ ही डोमकल, बुनियादपुर नगरपालिका के प्रशासकों को अवधि छह माह और बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया.
विधेयक पारित होने के बाद राज्य के नगरपालिका व शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि गणतंत्र की रक्षा के लिए यह विधेयक पारित किया गया है. बार-बार मतदान होने से विकास का कार्य बाधित होता है. इस कारण प्रशासकों की मियाद छह माह से बढ़ा कर एक वर्ष कर दी गयी है. इससे कई नगरपालिकाओं के चुनाव एक साथ कराये जाने में सुविधा होगी. विकास के कार्य को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस विधेयक को लेकर राज्य सरकार कोई राजनीति नहीं कर रही है.
बार-बार वोट कराने से बचने के लिए ही यह विधेयक पारित किया गया है, क्योंकि विभिन्न समय चुनाव कराने से विकास का कार्य बाधित होता है. दूसरी ओर, रायगंज नगरपालिका के चेयरमैन मोहित सेनगुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार नगरपालिकाओं में समय पर चुनाव कराने से बचना चाहती है तथा चुनाव को टालना चाहती है. उन्होंने कहा कि वे लोग रायगंज नगरपालिका का चुनाव समय पर कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने उन लोगों की मांगों को नजरदांज कर दिया है. इस कारण उच्च न्यायालय में मामला दायर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें