प्रमुख समाजसेवी व अधिवक्ता ज्योत्सना अग्रवाल ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया के सामने महानंदा समेत अन्य सभी नदियों के तटबंध व किनारे की जमीन दखल होने, अंधाधुंध हो रहे अवैध निर्माण और पर्यावरण में प्रदूषण बढ़ने पर गहरी चिंता जाहिर की. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रकृति से खिलवाड़ भविष्य में बड़ी अनहोनी घटनाओं को निमंत्रण देना है. उन्होंने कहा कि नदियों को बचाने और शहर को प्रदूषण मुक्त शहर गढ़ने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए मंच ने मुहिम छेड़ने का निर्णय लिया है.
Advertisement
सिटिजन फोरम फॉर सिलीगुड़ी इनवायरमेंट का हुआ गठन
सिलीगुड़ी:महानंदा समेत अन्य सभी नदियों को बचाने और सिलीगुड़ी को प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए कई सामाजिक संगठन, पर्यावरण प्रेमी, बुद्धिजीवी भी एक हो गये हैं और ‘सिटिजन फोरम फॉर सिलीगुड़ी इंवायरेंमेंट’ नामक एक साझा मंच का गठन किया है. प्रमुख समाजसेवी व अधिवक्ता ज्योत्सना अग्रवाल ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित […]
सिलीगुड़ी:महानंदा समेत अन्य सभी नदियों को बचाने और सिलीगुड़ी को प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए कई सामाजिक संगठन, पर्यावरण प्रेमी, बुद्धिजीवी भी एक हो गये हैं और ‘सिटिजन फोरम फॉर सिलीगुड़ी इंवायरेंमेंट’ नामक एक साझा मंच का गठन किया है.
इसके तहत लगातार आंदोलन होगा. इसके लिए जल्द ही एक अधिवेशन भी आयोजित किया जायेगा. इसी अधिवेशन में सबों की सहमति से भावी आंदोलन का खाका तैयार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए आम लोगों के सहयोग की जरूरत होगी और मंच की इस मुहिम के साथ आम लोगों को भी जोड़ा जायेगा. प्रेस-वार्ता के दौरान मंच के संयुक्त संयोजक दुर्गा साहा, पर्यावरण प्रेमी अनिमेश बसु व अन्य ने भी मीडिया को संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement