Advertisement
एसएसबी डीजी ने किया पानी टंकी सीमा चौकी का निरीक्षण
सिलीगुड़ी. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की महानिदेशक अर्चना रामासुन्दरम ने गुरुवार की सुबह सीमा चौकी क्षेत्र पानीटंकी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात उन्होंने नेपाल पुलिस, कस्टम विभाग, राज्य पुलिस, स्थानीय व्यवसायी समिति, ग्राम पंचायत के सदस्यों, गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के सदस्यों तथा सिलीगुड़ी कोरिडोर की सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की तथा […]
सिलीगुड़ी. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की महानिदेशक अर्चना रामासुन्दरम ने गुरुवार की सुबह सीमा चौकी क्षेत्र पानीटंकी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात उन्होंने नेपाल पुलिस, कस्टम विभाग, राज्य पुलिस, स्थानीय व्यवसायी समिति, ग्राम पंचायत के सदस्यों, गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के सदस्यों तथा सिलीगुड़ी कोरिडोर की सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की.
महानिदेशक ने बैठक में उपस्थित सभी एजेंसियों से आए सदस्यों से सहयोग की अपील की ताकि सीमावर्ती नागरिकों को हर संभव सहयोग एवं सुरक्षा प्रदान की जा सके. इस दौरान तस्करी, मानव तस्करी , जाली मुद्रा के संचरण व अन्य राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने सबंधी मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बाद में उन्होंने स्थानीय लोगों को पानीटंकी सीमावर्ती क्षेत्र में इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट बनाने का भी आश्वासन दिया. इसके बन जाने के बाद स्थानीय लोगों को सुविधा होगी, साथ ही तस्करी एवं राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाना संभव हो सकेगा.
तत्पश्चात, उन्होंने सीमा चौकी क्षेत्र बजराजोत गांव में सशस्त्र सीमा बल द्वारा लगाये गये मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की. इस अवसर पर आइजी कुलदीप सिंह, डीआइजी बी.के. पाल, ब्रजेश कुमार, उप सेनानायक, 41वीं वाहिनी, डॉ यू गारी, कमांडेंट (चिकित्सा), सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement