Advertisement
दिखा अभूतपूर्व उत्साह, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ शहर
सिलीगुड़ी. भारत की पांच हजार वर्ष पुराने हमारे महान ऋषियों की धरोहर योग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास से अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली और संयुक्त राष्ट्र संघ ने बीते वर्ष 21 जून को योग दिवस के रूप में आयोजित करने का फैसला लिया, जिसका यह दूसरा साल है. इसी के तहत मंगलवार को देश-दुनिया […]
सिलीगुड़ी. भारत की पांच हजार वर्ष पुराने हमारे महान ऋषियों की धरोहर योग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास से अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली और संयुक्त राष्ट्र संघ ने बीते वर्ष 21 जून को योग दिवस के रूप में आयोजित करने का फैसला लिया, जिसका यह दूसरा साल है. इसी के तहत मंगलवार को देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी में भी विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी सामाजिक संगठनों की ओर से योग शिविर लगाया गया. सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग जिले में लगाये गये विभिन्न शिविरों में योग गुरूओं के अगुवायी में 50 हजार से भी अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया. सिलीगुड़ी के आस-पास के विभिन्न आर्मी कैंपों में भी फौजी भाईयों ने योग और ध्यान लगाया. योग के साथ-साथ लोगों ने तनाव मुक्त जिंदगी जीने का भी गुर सीखा.
भारत स्वाभिमान (न्यास)- य??ोग गुरू रामदेवजी महाराज की पतंजलि योग परिवार द्वारा संचालित भारत स्वाभिमान (न्यास) की दार्जिलिंग जिला की सिलीगुड़ी यूनिट के बैनर तले शहर के साथ-साथ पूरे जिले में एक ही समय (सुबह सात से आठ बजे तक) में 20 अलग-अलग जगहों पर पतंजलि से प्रशिक्षण प्राप्त योग गुरूओं की अगुवायी में योग शिविर लगाया गया. इन शिविरों के माध्यम से 15 हजार से भी अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया. भारत स्वाभिमान (न्यास) के जिला प्रभारी ईश्वर बंसल के अगुवायी में शहर के बर्दवान रोड स्थित कलवार भवन में हर उम्र के लोगों ने योगाभ्यास किया. इसके अलावा न्यास की ओर से सिलीगुड़ी के आस-पास के कई आर्मी कैंपों में भी लगाये गये शिविर में भारी तादाद में फौजी भाईयों और उनके परिवार के सदस्यों ने योगाभ्यास किया.
सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशनःसिलीगुड़ीमर्चेंट्स एसोसिएशन (एसएमए) व होटल टूरिस्ट इन के संयुक्त बैनर तले सेवक रोड स्थित होटल कैंपस में ही योग शिविर लगाया गया. जहां दो सौ से भी अधिक लोगों ने योग के साथ-साथ तनाव मुक्त जिंदगी जीने का गुर सीखा. योग गुरू डॉ तेंजिंग पालजोम ने लोगों को योगाभ्यास कराया. साथ ही इनकम टैक्स कमिश्नर (उत्तर बंगाल व सिक्किम रेंज, आइआरएस) प्रवीण कुमार द्वारा आज के दौड़-भाग वाली जिंदगी में किस तरह तनाव मुक्त रह सके, इस पर लिखित ‘डिजिटल इंटेलिजेंस ऑफ माइंड’ नामक किताब के माध्यम से डॉ पालजोम ने सबों को तनाव मुक्त रहने की जानकारी दी. शिविर की विस्तृत जानकारी एसएमए के प्रवक्ता कमल कुमार गोयल ने दी. शिविर को सफल बनाने में एसएमए के प्रोग्राम चेयरमेन पंकज अग्रवाल, अध्यक्ष गोपाल खोरिया, महासचिव गौरी शंकर गोयल, राजेश गुप्ता, निशा अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष करन सिंह जैन, शरद राठी समेत सभी सदस्यों ने जी-तोड़ मेहनत की.
नारायणा स्कूल्सः गत वर्ष भारत सरकार ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया, जिसे पूरे विश्व ने अपनाया. भारत की विरासत योग को जन-जन तक पहुंचाने का जो मुहिम चलाया गया है उसमें शिक्षण संस्थानों का भी योगदान नितन आवश्यक है. बच्चों को अगर स्कूलों के माध्यम से हमेशा योग सीखाया जाये और उसके द्वारा होने वाले शारीरिक एवं मानसिक विकासों की विस्तत जानकारी दी जाये, तो भावी पीढ़ी योग के प्रति जागरूक होगी, इसी विचार से आज हमें स्कूल परिसर में बच्चों के बीच विशेष शिविर के माध्यम से योग संबंधित बातों को बच्चो के समक्ष रखा. यह जानकारी नारायणा स्कूल के सीनियर डी जी एम अनिल सक्सेना ने दी. स्कूल के योग प्रशिक्षक दीपंकर ने योग शिविर में स्कूल के सभी बच्चों एवं शिक्षकों को योगाभ्यास भी करवाया.डीएवी स्कूल तथा एनपीएस स्कूल,नामची में भी योग दिवस मनाया गया.
रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सेंट्रलः र???? ???? ?? ????????? ?ोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सेंट्रल के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. इस उपलक्ष पर स्थानीय एसएफ रोड स्थित सिलीगुड़ी हिंदी हाइ स्कूल कैंपस में योग शिविर लगाया. आर्ट ऑफ लिविंग की योग प्रशिक्षिका मनिसा मुंधरा ने केवल विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि हर उम्र के लोगों को योगाभ्यास करवाया. इस मौके पर रोटरी क्लब की ओर से स्कूल कैंपस में कई जगहों पर पौधा रोपण भी किया गया. शिविर को सफल बनाने में क्लब के प्रोजेक्ट संयोजक हेमदुत्त शर्मा, सर्विस प्रोजेक्ट चेयरमेन पवन मारोदिया, चार्टर अध्यक्ष विशाल गुप्ता, चार्टर सचिव अमित मारोदिया समेत सभी सदस्यों ने कड़ी मेहनत की.
नॉर्थ बंगाल साइंस सेंटरः शहर से सटे माटीगाड़ा स्थित नॉर्थ बंगाल साइंस सेंटर (एनबीएससी) कैंपस में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर दार्जिलिंग जिला योग एंड स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व योग गुरू सुरजीत लाहिड़ी ने जहां विभिन्न स्कूलों से आये विद्यार्थियों व एनबीएससी के अधिकारियों व कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया वहीं, रामकष्ण वेदांत आश्रम के स्वामी आत्मबोद्धानंदजी महाराज ने निरंतर योगाभ्यास से मिलनेवाली शारीरिक व मानसिक विकास एवं मन की शांति से सबों को रू-ब-रू कराया.
एनएफ रेलवेः एनएफ रेलवे हेडक्वार्टर मालिगांव के बैनरतले और आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से स्थानीय रेलवे इंडौर स्टेडियम में आयोजित दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ एनएफ रेलवे के महा प्रबंधक एचके जग्गी ने किया. इस दौरान श्री जग्गी ने अपने वक्तव में जहां निरंतर योगाभ्यास से होनेवाले फायदों की विस्तत जानकारी दी, वहीं रेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने योगाभ्यास भी किया. यह जानकारी प्रेस-विज्ञप्ति के माध्यम से एनएफ रेलवे के सीपीआरओ पीजे शर्मा ने दी.
सशस्त्र सीमा बलः सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सिलीगुड़ी सीमांत 41वीं बटालियन के हेडक्वार्टर रानीडांगा में भी योग दिवस मनाया गया. इस दौरान योग विशेषज्ञ डॉ नीलम व डॉ सरजू ने जहां एसएसबी के अधिकारियों, जवानों और उनके परिजनों को योगाभ्यास कराया वहीं, सिलीगुड़ी सीमांत के आइजी कुलदीप सिंह, डीआइजी डीके सिंह, सेक्टर हेडक्वार्टर के डीआइजी बीके पाल, कमांडेंट राजीव राणा, एडिसनल जज एटोर्नी जेनरल एसके धर, स्टाफ ऑफिसर किरण रिजवाल, एरिया ऑर्गनाइजर एमसी राय, डिप्टी कमांडेंट अचिंयंत मित्र व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने योगा से होनेवाले फायदों की विस्तत जानकारी दी.
इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन युनिवर्सिटीः इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन युनिवर्सिटी (इग्नु) की सिलीगुड़ी स्थित रीजनल सेंटर में विद्यार्थियों, शिक्षक, अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. बतौर अतिथि आनंद मार्ग गुरूकुल (कोलकाता) के पूर्व कुलपति आचार्य काशिस्वर्णानंद अवधुत ने सबों को योगाभ्यास कराया. इग्नु के रीजनल डायरेक्टर डॉ विश्वजीत भौमिक, मुख्य अतिथि उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के आर्ट्स, कोमर्स व लॉ विभाग के पूर्व डीन प्रो रघुनाथ घोष ने हमेशा योग करने और उससे होने वाले फायदों की जानकारी दी. इस शिविर में सिनी के अनाथ बच्चों ने भी योगाभ्यास किया.
सीमा सुरक्षा बलः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का सीमांत मुख्यालय कदमतला के व्यायामशाला प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से लगाया गया. शिविर का शुभारंभ बीएसएफ के उप महानिरीक्षक (संक्रिया) राम चंद्र सिंह ने किया. बीएसएफ के अधिकारियों, जवानों और उनके परिजनों को पतंजलि योगपिठ सिलीगुड़ी के योग गुरू द्वारा योगाभ्यास कराया गया.
लायंस क्लब ऑफ़ सिलिगुडी मेट्रो: लायंस क्लब ऑफ़ सिलिगुडी मेट्रो ने ‘विश्व योग दिवस’ के अवसर सेंट्रल होटल मे एक योग जागरूकता शिविर का आयोजन किया जिसमे करीब 150 से ज्यादा योग प्रेमियो ने हिस्सा लिया. इस शिविर मे लायंस मेट्रो के सदस्य, उनके परिजन, दोस्त एवं डीवाइन लाइफ के सदस्यों ने हिस्सा लिया.
इस शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी. सी मस्कारा थे .योग गुरु संजय मिश्रा एवं सतीश सिंघल ने उपस्थित योग प्रेमियो को योग के बारे मे जानकारी दी. यह जानकारी क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement