22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की जमीन से कीमती पेड़ों की चोरी जारी

क्वार्टर में रहने वाले लोगों में रोष डीआरएम तक पहुंचा मामला डिवीजनल इंजीनियर ने दर्ज करायी शिकायत मालदा. रेलवे की जमीन से बहुमूल्य पेड़ काटने का क्रम जारी है. आरोप है कि कुछ बदमाश रेलवे की जमीन पर लगे कीमती पेड़ों को काटकर बेच रहे हैं. इस मामले को लेकर पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के कटिहार […]

क्वार्टर में रहने वाले लोगों में रोष
डीआरएम तक पहुंचा मामला
डिवीजनल इंजीनियर ने दर्ज करायी शिकायत
मालदा. रेलवे की जमीन से बहुमूल्य पेड़ काटने का क्रम जारी है. आरोप है कि कुछ बदमाश रेलवे की जमीन पर लगे कीमती पेड़ों को काटकर बेच रहे हैं. इस मामले को लेकर पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के कटिहार डिवीजन के अस्सिटेंट डिवीजनल इंजीनियर केके कनौजिया ने आरपीएफ के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उसके बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ है.
अवैध रूप से पेड़ काटने वाली गिरोह की सक्रियता लगातार बढ़ रही है. रात के अंधेरे में रेलवे क्वार्टरों अथवा रेलवे ट्रैक के निकट लगे पेड़ों को काटकर बदमाश ट्रक में लोड कर ले जाते हैं. पिछले दो महीनों में साल, सैगून, यूकोलिपटस, चंदन आदि सहित करीब 200 पेड़ काटकर बदमाश बेच चुके हैं. इस तरह की घटना से रेलवे क्वार्टरों में रह रहे रेलवे कर्मचारी तथा उनके परिवार वालों में रोष है. इन लोगों का कहना है कि ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत रेलवे इलाके में काफी कीमती पेड़ हैं. बदमाशों की नजर इन पेड़ों पर लगी हुई है. अवैध रूप से पेड़ काटने की वजह से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि ट्रेनों की आवाजाही को भी खतरा हो सकता है. रेलवे ट्रैक के निकट जो पेड़ लगाये जाते हैं उससे ट्रैकों को मजबूती मिलती है.
पेड़ के काट लिये जाने से मिट्टी के खिसकने की आशंका बनी रहती है. इधर, रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बगैर रेलवे तथा वन विभाग की मंजूरी के बगैर पेड़ काटना गैर कानूनी है. ओल्ड मालदा थाना इलाके के एक नंबर वार्ड में मालदा स्टेशन है. यहां रेलवे के सैकड़ों क्वार्टर बने हुए हैं. इन इलाकों में कई कीमती पेड़ लगे हुए हैं. इन्हीं पेड़ों को दो महीने से काटने का क्रम जारी है. रेलवे क्वार्टरों में रहने वाले लोगों से इसकी शिकायत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से भी की, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ. आरोप है कि रेलवे अधिकारी भी पेड़ों को काटे जाने से रोकने को लेकर सक्रिय नहीं हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ रेलवे कर्मचारियों की मदद से ही पेड़ों को काटने का काम हो रहा है.
क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी
इस संबंध में असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर केके कनौजिया का कहना है कि रेलवे क्वार्टरों में रहने वाले लोगों ने पेड़ों को काटे जाने की शिकायत की है. वह मामले को देख रहे हैं.
पेड़ काटे जाने को लेकर दो जून को आरपीएफ तथा डिवीजनल सिक्यूरिटी कमिश्नर से लिखित शिकायत भी की गई है. वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है. कटिहार डिवीजन के डीआरएम उमाशंकर सिंह यादव ने बताया है कि रेलवे की जमीन से पेड़ काटे जाने के मामले को देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें