सिलीगुड़ी. तमाम तरह के तामझाम के बीच प्रदेश भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सिलीगुड़ी में शुरू हुई. दो दिवसीय इस बैठक में राज्यस्तर के तमाम बड़े दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को छोड़कर राष्ट्रीय स्तर के किसी बड़े भाजपा नेता को सम्मेलन में नहीं देखा गया. सम्मेलन शुरू होने से पहले आयोजकों ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, रविशंकर प्रसाद सहित कई दिग्गजों के आने की संभावना व्यक्त की गयी थी.
हालांकि प्रदेश स्तर के तमाम आला नेता बैठक में उपस्थित हैं. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ ही पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा, रूपा गांगुली, लॉकेट चटर्जी के अलावा सिद्धार्थ नाथ सिंह और कैलाश विजयवर्गीय भी इस सम्मेलन में देखे गये. सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी की जमकर प्रशंसा की गयी और केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे कार्योँ को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी अपने भाषण में दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जन-धन योजना से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र सरकार ने काफी काम किये हैं.
मोदी सरकार अपनी योजनाएं गरीब लोगों को ध्यान में रखकर बना रही है. सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही जन धन योजना के तहत एक करोड़ 90 लाख लोगों के बैंक खाते खोले गये हैं. अटल पेंशन योजना, दुर्घटना बीमा योजना से आम लोगों को लाभ होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस सिलिंडर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव को एक मिशन मानकर काम करें.
आनेवाले लोकसभा चुनाव में पार्टी पश्चिम बंगाल में भारी जीत हासिल करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह घर-घर जायें और आम लोगों को केंद्र व मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दें. अभी से ही मिशन मानकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जायें. भाजपा के कार्यकारिणी की बैठक में सबसे आश्चर्यजनक यह रहा कि राज्य में ममता सरकार के खिलाफ किसी ने कुछ नहीं कहा. दोबारा सत्ता में आयी तृणमूल सरकार के खिलाफ थोड़ा बहुत हमला सिर्फ सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया. बाकी नेताओं ने तृणमूल सरकार के प्रति पूरी तरह से नरमी बरती. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार से प्राप्त धन का उपयोग नहीं कर पा रही हैं. उसके बाद भी वह मोदी सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाती हैं, जो सही नहीं है.