सिलीगुड़ी. न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) तथा उसके आसपास के इलाकों से अवैध रूप से कारोबार कर रहे हॉकरों को हटाने का अभियान रेलवे ने शुरू कर दिया है. कटिहार डीआरएम कार्यालय से आदेश मिलने के बाद जैसे ही आरपीएफ ने अपनी कार्रवाई शुरू की वैसे ही हॉकरों का गुस्सा फूट पड़ा.
हॉकर यूनियन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में हॉकर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन परिसर पहुंचे गये और स्टेशन मास्टर के कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. हॉकरों का कहना है कि वे लोग बीते 25-30 सालों से व्यवसाय कर अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं. अचानक सभी हॉकरों को रेलवे द्वार बेदखल किया जा रहा है. ऐसी परिस्थिति में वे लोग कहां जायेंगे. हॉकरों ने कहा कि इस मामले में हाइकोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है और कोर्ट ने हॉकरों को हटाने पर रोक लगा रखी है.
उसके बाद भी रेलवे द्वारा बीच-बीच में इस तरह का अभियान चलाया जाता है जिससे हॉकर और उनके परिजन दहशत में हैं. इस बीच रेलवे ने भी हॉकरों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. एरिया मैनेजर पार्थसारथी शील ने कहा है कि किसी भी तरह से अवैध हॉकरों को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. स्टेशन परिसर में केवल वही हॉकर कारोबार कर सकते हैं जिन्हें रेलवे से लाइसेंस मिला हुआ है. अवैध रूप से काम कर रहे हॉकरों को हटा दिया जायेगा. श्री शील ने कहा कि इस बात का कोई माने नहीं है कि हॉकर वहां कितने दिनों से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर में विरोध प्रदर्शन करनेवाले हॉकरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आरपीएफ को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.