दार्जिलिंग. क्रामाकपा के केंद्रीय प्रवक्ता गोविंद छेत्री ने आज पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के साथ एक बातचीत की. इस बैठक में उन्होंने एक ओर जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गोरखा समुदाय को जातियों में बांटकर गोरखालैंड के मुद्दे को कमजोर का आरोप लगाया, वहीं दूसरी ओर गोजमुमो प्रमुख बिमल गुरूंग पर भी निशाना साधा. उन्होंने […]
दार्जिलिंग. क्रामाकपा के केंद्रीय प्रवक्ता गोविंद छेत्री ने आज पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के साथ एक बातचीत की. इस बैठक में उन्होंने एक ओर जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गोरखा समुदाय को जातियों में बांटकर गोरखालैंड के मुद्दे को कमजोर का आरोप लगाया, वहीं दूसरी ओर गोजमुमो प्रमुख बिमल गुरूंग पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि श्री गुरूंग लगातार आंदोलन कर रहे हैं,उसके बावजूद अभी तक गोरखालैंड नहीं बना है. दरअसल वह गोरखालैंड के प्रति इमानदार नहीं हैं. श्री छेत्री ने राज्य की मुख्यमंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कालिम्पोंग को जिला और मिरिक को महकमा बनाने की जो बात कही है, यह अच्छी बात है.
लेकिन महकमा से कालिम्पोंग को जिला बनाये जाने पर क्या वहां का विकास होगा. ऐसा नहीं लगता कि कालिम्पोंग वासियों को प्रशासनिक कार्य से लेकर अन्य कार्यों की सुविधा होगी और ब्लॉक से महकमा बनाये जाने पर मिरिक का विकास होगा. श्री छेत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने विकास बोर्ड के नाम पर गोरखा समुदाय को जातियों में विभाजित कर दिया है.
एक प्रश्न के जवाब में श्री छेत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने गोरखा जाति का विभाजन कर अलग राज्य के मुद्दे को कमजोर बनाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि यहां लोगों के दिलो-दिमाग में गोरखालैंड बसा हुआ है. आज तक केवल दार्जिलिंग जिले में गोरखालैंड की मांग गूंजती रही है, लेकिन अब कालिम्पोंग जिला बनने से एक नहीं बल्कि दो जिले से गोरखालैंड की मांग उठेगी. 2007 में गोजमुमो का गठन हुआ था. उसी समय से गोजमुमो गोरखालैंड गठन की मांग करते आ रही है. श्री छेत्री ने आगे कहा कि मोर्चा ने 2011 में पहाड़ के विकास के नाम पर जीटीए के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया था और 2012 में चुनाव के माध्यम से जीटीए का गठन हुआ. करीब चार साल होने को है, आज तक गोरखालैंड नहीं बना है. लगता है मोरचा गोरखालैंड को लेकर इमानदार नहीं है.
12 को बैठक
दार्जिलिंग. क्रामाकपा केन्द्रीय कमेटी की बैठक आगामी 12 जून को स्थानीय पार्टी कार्यालय में होगी. यह जानकारी क्रामाकपा के केन्द्रीय प्रवक्ता गोविन्द छेत्री ने दी है. स्थानीय पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुये उन्होंने कहा कि आगामी 12 जून को होने वाली बैठक में विधान सभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की पराजय एवं प्राप्त हुए मत के संबंध में चरचा की जायेगी. इसके अलावा आने वाले दिनों में पार्टी की रणनीति पर भी विचार विमर्श होगा.