जलपाईगुड़ी. राज्य के आदिवासी विकास मंत्री तथा कुमारग्राम के तृणमूल विधायक के समर्थन में निकले विजय जुलूस के दौरान समर्थकों ने अपना आपा खो दिया और चेकपोस्ट कार्यालय पर धावा बोल दिया. पास ही स्थित एक धर्मकांटे को भी निशाना बनाया गया. सबसे बड़ी बात यह है कि परिवहन विभाग के इस चेकपोस्ट कार्यालय तथा धर्मकांटे की स्थापना राज्य सरकार ने ही पीपीपी मॉडल के रूप में की है.यह घटना अलीपुरद्वार-असम सीमा से लगे कुचबिहार के बारूइपाड़ा में घटी.
घटना की सूचना मिलते ही कुचबिहार से परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.परिवहन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में परिवहन विभाग तथा स्थानीय सामियाना प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में इन दोनों कार्यालयों का निर्माण हुआ था.यहां के धर्मकांटा पर ट्रकों पर लदे माल का वजन होता है और परिवहन चेकपोस्ट पर टैक्स लिये जाते हैं.तृणमूल समर्थकों का कहना है कि यहां सरकारी अधिकारियों तथा निजी कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है. ट्रकों से टैक्स तो लिये जाते हैं लेकिन उसे सरकारी खाते में जमा नहीं कराया जाता.स्थानीय तृणमूल नेता मुकुल चक्रवर्ती ने कहा है कि इन मामलों के अलावा यहां इस धर्मकांटे और चेकपोस्ट की वजह से दुर्घटनाएं भी काफी अधिक होती है.सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है,जिसकी वजह से कइ बार दुर्घटनाएं हो चुकी है.
कइ बार पुलिस तथा परिवहन विभाग से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई. इस बीच,स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री जेम्स कुजुर के समर्थकों ने यहां एक विजय रैली निकाली. यह लोग जैसे ही धर्मकांटा के निकट गए वहां पटाखे बजाने लगे. उसके बाद चेकपोस्ट और धर्मकांटा पर तोड़फोड़ शुरू कर दी.कुचबिहार परिवहन विभाग के अधिकारी संदीप मित्र ने कहा कि वह जिला अधिकारी के निर्देश पर यहां जायजा लेने आये हैं और अपनी एक रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंप देंगे.