19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण बचाओ के संदेश के साथ सड़क पर उतरे मेयर

सिलीगुड़ी. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रविवार को देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी में भी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये. सिलीगुड़ी नगर निगम के बैनर तले शहर में निकाली गयी. जनजागरूकता रैली के मार्फत ‘पौधे लगाओ, हरियाली बचाओ, पर्यावरण बचाओ’ का संदेश दिया गया. मेयर अशोक भट्टाचार्य […]

सिलीगुड़ी. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रविवार को देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी में भी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये. सिलीगुड़ी नगर निगम के बैनर तले शहर में निकाली गयी.

जनजागरूकता रैली के मार्फत ‘पौधे लगाओ, हरियाली बचाओ, पर्यावरण बचाओ’ का संदेश दिया गया. मेयर अशोक भट्टाचार्य की अगुवाई में यह जनजागरूकता रैली स्थानीय बाघाजतीन पार्क से शुरू हुई और शहर के प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण किया. रैली में मेयर के अलावा निगम के सभी मेयर परिषद सदस्य, वाम पार्षद, विभिन्न सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि व कई स्कूलों के विद्यार्थी भारी तादाद में शामिल हुए.


तृणमूल परिषदीय दल के लोग भी पर्यावरण दिवस पर सड़क पर उतरे. इस मौके का इस्तेमाल तृणमूल ने राजनीति हमले के लिए किया. मेयर को खासतौर पर निशाना बनाया गया. तृणमूल के लोग जो तख्तियां लिये हुए थे, उनमें यह संदेश दिया गया है कि पर्यावरण बचाने के लिए सिलीगुड़ी के मेयर को हटाना होगा. मेयर अशोक भट्टाचार्य को पर्यावरण की रक्षा में पूरी तरह असफल बताया गया.
रेलवे इंजीनियर्सः एनएफ रेलवे के इंजीनियरों द्वारा बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में नन्हें चित्रकारों ने शिरकत की. वहीं, विभिन्न जगहों पर पौधा रोपण किया गया और लोगों को जागरूक करने के लिए पौधों का वितरण किया गया. इस दौरान रेलवे के अधिकारी व इंजीनियर बड़ी संख्या में मौजूद थे.
चार्टर्ड एकाउंटेंट्स : चार्टर्ड एकाउंटेंटों (सीए) की संस्था इंस्टिच्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले स्थानीय तीन बत्ती मोड़ स्थित सीए संस्थान कैंपस में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर पेशेवर सीए और सीए के विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. संस्था के पूर्व चैयरमेन संजय गोयल ने जज की भूमिका निभायी और पेशेवर सीए में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए रुचि अग्रवाल एवं सराहनीय फोटोग्राफी के लिए अंकित डालमिया को पुरस्कृत किया गया. वहीं, सीए विद्यार्थियों में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए शुभम झंवर और सराहनीय फोटोग्राफी के लिए नेहा अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया.
लिटिल एंजेल्स स्कूल : स्थानीय मिलन मोड़ स्थित लिटिल एंजेल्स स्कूल कैंपस में भी संस्थान की ओर से कई पौधे रोपण कर बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया. बतौर अतिथि के रूप में मौजूद पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने पौधे लगाकर अपने वक्तव्य द्वारा बच्चों को पर्यावरण बचाने की पाठ पढ़ायी. इस मौके पर डीएफओ एपी सिंह, सेवानिवृत्त कर्नल पीके शर्मा, सेवानिवृत्त मेजर के के बोहरा, समाजसेवी रमेश साह, हेमंत गौतम, जीवन गजमेर के अलावा स्कूल की प्रधान शिक्षिका निर्मला शर्मा, स्कूल प्रबंदन कमेटी के सचिव दीपक निओपेन समेत बड़ी संख्या में बच्चे व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें