28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनसनी: छात्र परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले हो गया लापता, स्नातक के छात्र का अपहरण

मालदा: एक कॉलेज छात्र के अपहरण की घटना से पूरे इलाके में दहशत है. अपहरण के बाद मोबाइल पर भेजे गये एसएमएस के आधार पर पुलिस मामले में किसी आतंकी संगठन के शामिल होने का अनुमान लगा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अपहृत छात्रा का नाम मानिरूल हक (21) है. वह पुकुरिया […]

मालदा: एक कॉलेज छात्र के अपहरण की घटना से पूरे इलाके में दहशत है. अपहरण के बाद मोबाइल पर भेजे गये एसएमएस के आधार पर पुलिस मामले में किसी आतंकी संगठन के शामिल होने का अनुमान लगा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अपहृत छात्रा का नाम मानिरूल हक (21) है. वह पुकुरिया थाने के हरिपुर गांव का रहने वाला है और मालदा कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है. वह गणित व विज्ञान विषयों को लेकर स्नातक की पढ़ाई कर रहा है.

इस वर्ष मालदा कॉलेज के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र हॉली चाइल्ड बीएड कॉलेज में पड़ा है. मालदा शहर के बीबीग्राम इलाके के एक मेस में कई सहपाठियों के साथ मानिरूल रहता था. बुधवार को उसकी गणित की परीक्षा थी. परीक्षा देने के लिए वह मेस से निकला, पर वापस नहीं लौटा. उसके अन्य सहपाठियों और पुलिस के मुताबिक वह परीक्षा देने हॉली चाइल्ड कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पहुंचा ही नहीं.

मानिरूल का परिवार उसका अपहरण किये जाने का दावा कर रहा है. बुधवार की रात घर के मोबाइल पर अनजान नंबर से संदेहास्पद एसएमएस आया. गुरुवार की सुबह उसके पिता मुकलेसुर रहमान ने इंगलिश बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. छात्र के पिता पेशे से किसान हैं. अपहृत छात्र अपने परिवार में सबसे छोटा है.

पुलिस ने बताया कि सुबह के दस बजे मानिरूल मेस से परीक्षा केंद्र के लिये निकला था. लेकिन न ही वह परीक्षा केंद्र पहुंचा और ना ही वापस मेस लौटा. परीक्षा केंद्र पर अनुपस्थित होने की बात उसके सहपाठियों ने सर्वप्रथम परिवारवालों को बतायी. इसके बाद मानिरूल के परिवारवालों ने उससे मोबाईल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात करीब दस बजे उनके मोबाइल पर एक एसएमएस आया. उसमे बेटे के नाम से लिखा था- ‘मैं जगह नहीं पहचान पा रहा हूं. ये लोग मुझे जंगलों में मिट्टी के नीचे छिपा कर रखे हैं.
मैं फोन नहीं कर पाऊंगा और ना ही बात कर पाऊंगा.’ इसके बाद उन्हें एक फोन आया, जिसमें उन्हें उनके बेटे की आवाज सुनायी दी. उसने कहा- मैं कई नकाबपोश लोगों की निगरानी में हूं. मैं कुछ समझ नहीं पा रहा हूं और ना किसी को पहचान पा रहा हूं. ये सभी लोग उर्दू में बातें कर रहे हैं. उसने बताया कि उसके साथ करीब एक सौ युवक वहां पर बंदी हैं. सभी को मिट्टी के भीतर बने एक घर में रखा गया है. कुछ पलों की बात के बाद फोट कट गया.

जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि इस मामले में अभी तक फिरौती की मांग सामने नहीं आयी है. छात्र के पिता से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला कुछ और ही लग रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मोबाइल के आधार पर छात्र का पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें