मालदा: तीन केएलओ उग्रवादियों को पकड़वा देने में जो लोग मदद करेंगे, उन्हें जिला पुलिस की ओर से नकद पुरस्कार दिया जायेगा. उक्त तीनों उग्रवादियों की तसवीर जिले भर में बांटी गयी है. पोस्टर लगा कर लोगों को कहा गया है कि जो लोग इन तीन उग्रवादियों को पकड़वाने में मदद करेंगे, उन्हें बड़ी राशि पुरस्कार के तौर पर दी जायेगी.
इनके बारे में जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने बताया कि मलखान सिंह सहित तीन उग्रवादियों को पकड़ने के लिए पुलिस बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है. अन्य दो उग्रवादियों में कुमोद बर्मन व नबानू बर्मन शामिल है.
हाल ही में बस में गोली चलाने की घटना में ये लोग जिम्मेदार बताये गये हैं. इस मामले में पुलिस ने पहले तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. मलखान सिंह जिन इलाकों में भाग रहा है, उन इलाकों में ही ज्यादातर पोस्टर चिपकाये गये हैं.