28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में हत्याओं का सिलसिला जारी, अब कारपेंटर की हत्या

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. बीती रात को प्रधाननगर थाना क्षेत्र के न्यू पोकाईजोत निवासी व पेशे से ‘कारपेंटर’ काले थापा (32) की रहस्यजनक हत्या से इलाकावासी सकते में हैं. खून से लथपथ अवस्था में उसकी लाश कल रात को घर से करीब दो सौ मीटर दूर डागापुर चाय बागान […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. बीती रात को प्रधाननगर थाना क्षेत्र के न्यू पोकाईजोत निवासी व पेशे से ‘कारपेंटर’ काले थापा (32) की रहस्यजनक हत्या से इलाकावासी सकते में हैं.
खून से लथपथ अवस्था में उसकी लाश कल रात को घर से करीब दो सौ मीटर दूर डागापुर चाय बागान के नजदीक पोकाईजोत मैदान की ओर जानेवाली पगडंडी में पड़ी मिली. इलाकावासियों द्वारा मिली सूचना के आधार पर प्रधाननगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे हाथोंहाथ सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर शनिवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर आज ही परिजनों को सौंप दिया. आज लाश जैसे ही घर पहुंची, वैसे ही पूरे इलाक में मातम छा गया.
मृत काले के पिता मदन थापा की मौत चार साल पहले ही बीमारी से हो गयी थी. मां तारा, बड़ा भाई मनोज, बहन ममता व छोटा भाई नाना थापा का रो-रोकर बुरा हाल था. काले के जीजा किशोर थापा ने बताया कि वह कल सुबह करीब छह बजे घर से निकला था और वापस लौटकर नहीं आया. वह अधिकांशतः घर आने-जाने के लिए डागापुर चाय बागान के रास्ते का इस्तेमाल करता था. कल रात को भी उसकी लाश उसी इलाके से बरामद हुई है. उन्होंने हत्या का अंदेशा लगाया है. इसकी वजह उन्होंने काले के सिर के पीछे के हिस्से में गहरे चोट का निशान बताया. किसी भारी चीज से उसके सिर पर अचानक हमला किया गया, जिससे उसका सिर फट गया और वह मुंह के बल जमीन पर गिर गया.
काले के परिवार वाले हत्या का अंदेशा तो लगा रहे हैं लेकिन किसी पर संदेह नहीं कर रहे. इसकी वजह उसका किसी से भी बैर न होना एवं मिलनसार स्वभाव बताया जा रहा है. काले के छोटे भाई नाना थापा ने कल रात को ही प्रधाननगर थाना में अज्ञात हमलावर के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को मौका-ए-वारदात से मात्र 20-25 मीटर की दूरी पर झांड़ियों की झुरमुट से खून से सने पेड़ का एक मोटा डाल बरामद किय है.
खबर की पुष्टि करते हुए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (डीसीपी, हेडक्वार्टर) इंद्रजीत चक्रवर्ती ने कहा कि थाना में हत्या का मामला दायर हुआ है. लेकिन घटना हत्या का है या कुछ और, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा होगा. पुलिस मामले की गहन तफ्तीश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें