Advertisement
ममता की आंधी में भी खड़े रहे अशोक
सिलीगुड़ी : परिवर्तन से पहले तत्कालीन वाम मोरचा सरकार में बीस वर्षों तक मंत्री रहे तथा वर्तमान में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी में एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस की विजय रथ को रोक दिया है. एक ओर जहां पूरे राज्य में ममता बनर्जी की आंधी चल रही है, वहीं […]
सिलीगुड़ी : परिवर्तन से पहले तत्कालीन वाम मोरचा सरकार में बीस वर्षों तक मंत्री रहे तथा वर्तमान में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी में एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस की विजय रथ को रोक दिया है. एक ओर जहां पूरे राज्य में ममता बनर्जी की आंधी चल रही है, वहीं दूसरी ओर सिलीगुड़ी महकमा में एक बार फिर से पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. सिर्फ सिलीगुड़ी महकमा ही नहीं, एक तरह से कहें तो दार्जिलिंग जिले में ही तृणमूल कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है. सभी छह सीटों पर तृणमूल कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. समतल में तीन सीटों पर गठबंधन उम्मीदवारों तथा पहाड़ पर तीन सीटों पर गोजमुमो उम्मीदवारों की जीत हुई है.
इससे पहले भी पंचायत तथा नगरपालिका चुनाव में जब तृणमूल कांग्रेस की आंधी चल रही थी तब भी अशोक भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी नगर निगम तथा सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को पटकनी दी थी. इस बार विधानसभा चुनाव में भी सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. लोग कह रहे हैं कि भले ही पूरे राज्य में माकपा तथा कांग्रेस का गठबंधन फेल हो गया हो, लेकिन दार्जिलिंग जिले में यह गठबंधन कामयाब है. सिलीगुड़ी में जहां अशोक भट्टाचार्य की जीत हुई है, वहीं माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी सीट से कांग्रेस के शंकर मालाकार तथा फांसीदेवा से कांग्रेस के ही सुनील तिरकी चुनाव जीते हैं. अशोक भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी सीट पर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार तथा प्रख्यात फुटबॉलर बाइचुंग भुटिया को करीब 15 हजार मतों से पराजित किया है. अशोक भट्टाचार्य कुल 78 हजार 54 मत प्राप्त करने में कामयाब रहे, वहीं बाइचुंग भुटिया को 63 हजार 982 मतों से ही संतोष करना पड़ा है. भाजपा उम्मीदवार गीता चटर्जी की स्थिति यहां काफी दयनीय रही. वह मात्र 19 हजार 300 मत लाने में ही कामयाब रहीं.
उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है. इन तीनों उम्मीदवारों के अलावा मैदान में कई अन्य उम्मीदवार भी थे. इनमें से गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस के रविन्द्र राय 924, बसपा के हरिदास ठाकुर 832, झामुमो के एमके जैन 618, निर्दलीय जफर इकबाल 499, आमरा बंगाली के विश्वजीत चटर्जी 491, एसयूसीआईसी के तन्मय दत्त 439 तथा अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के दशरथ कर्मकार 334 मत पाने में सफल रहे. इसके अलावा 2877 मतदाताओं ने नोटा पर भी बटन दबाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement