सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली में शहर के कई युवा शामिल हुए. रैली शहर के हिलकर्ट रोड से होकर सेवक रोड के रास्ते पानीटंकी मोड़ पर जाकर समाप्त हुयी. इस रैली में शामिल युवाओं ने शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का अनुरोध शहरवासियों से किया.
अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि सिलीगुड़ी को क्लीन एंड ग्रीन रखने के लिए शहर के युवाओं का यह एक अच्छा प्रयास है. बच्चों के इस प्रयास में शहरवासियों को शामिल होकर प्रदूषण मुक्त शहर के निर्माण की ओर कदम बढ़ाना चाहिए. युवा सिलीगुड़ी के शैलेश सिंहल ने बताया कि मोटर वाहनों और गंदगी की वजह से शहर में शुद्ध हवा का अभाव है. यह स्थिति लगातार बनी रही तो शहर में सांस लेना दुश्वार हो जायेगा. इस रैली के माध्यम से सिलीगुड़ी वासियों से हमारा अनुरोध है कि अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगायें, ताकि वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी ना हो. इससे शहरवासियों का स्वास्थ भी ठीक रहेगा. सिंहल ने बताया कि 30 मई से 5 जून तक शहर में तुलसी, नीम आदि के पौधे वितरित किये जायेंगे.