Advertisement
आचार्य महाश्रमणजी का 55वां जन्म दिवस हर्षोल्लास से मना
सिलीगुड़ी: आचार्य महाश्रमणजी का 55वां जन्म दिवस रविवार को देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी में भी तेरापंथ समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया. स्थानीय सोमानी मिल कंपाउंड स्थित तेरापंथ भवन के सभाकक्ष में तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) की सिलीगुड़ी इकाई के बैनत तले आयोजित कार्यक्रम के दौरान समणी निदेशिका विनीत प्रभाजी ने जहां अनुयायियों को […]
सिलीगुड़ी: आचार्य महाश्रमणजी का 55वां जन्म दिवस रविवार को देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी में भी तेरापंथ समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया. स्थानीय सोमानी मिल कंपाउंड स्थित तेरापंथ भवन के सभाकक्ष में तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) की सिलीगुड़ी इकाई के बैनत तले आयोजित कार्यक्रम के दौरान समणी निदेशिका विनीत प्रभाजी ने जहां अनुयायियों को ‘अहिंसा परमो धर्मः’ का पाठ पढ़ाया, वहीं उनकी सान्निध्य में तेरापंथी अनुयायियों ने आचार्य महाश्रमणजी को गुरु प्रणाम कर सत्य, अहिंसा के पथ पर चलने का संकल्प लिया.
समणी जगतप्रज्ञाजी ने गितिका के माध्यम से महाश्रमणजी का मंगल गान किया. बतौर अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व विधायक शंकर मालाकार, समाजसेवी अतुल झंवर, भाजपा के युवा नेता आनंद भंसाली, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश ललवानी व गणमान्य व्यक्ति के अलावा मौजूद तेयुप के इस्लापुर इकाई के प्रतिनिधियों एवं समस्त अनुयायियों ने विनित प्रज्ञाजी एवं जगतप्रज्ञाजी से आशीर्वाद लिया. तेयुप के मंत्री राकेश सुराणा बताया कि कमल किशोर पुगलिया ने बतौर वक्ता के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया. वहीं, राज कोठारी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में तेयुप के अध्यक्ष बच्छराज बोथरा, तेरापंथ ट्रस्ट के अध्यक्ष रतनलाल भंसाली, मंत्री महेंद्र डागा, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र घोड़ावत, महिला मंडल की अध्यक्ष कुसुम दोशी के अलावा सभी सदस्यों व अनुयायियों की सराहनीय भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement