23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के साहेबगंज का चिकना है गिरोह का सरगना

सिलीगुड़ी: सेंट्रल बैंक की बागडोगरा शाखा में लूट कांड के तार मालदा और झारखंड से जुड़ रहे हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की खुफिया विभाग की टीम मालदा और झारखंड रवाना हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कांड में कुल दस लोग शामिल थे. वारदात को अंजाम देनेवाले गिरोह का सरगना हसन शेख […]

सिलीगुड़ी: सेंट्रल बैंक की बागडोगरा शाखा में लूट कांड के तार मालदा और झारखंड से जुड़ रहे हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की खुफिया विभाग की टीम मालदा और झारखंड रवाना हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कांड में कुल दस लोग शामिल थे. वारदात को अंजाम देनेवाले गिरोह का सरगना हसन शेख उर्फ चिकना झारखंड के साहेबगंज जिला स्थित सातगाछिया इलाके का निवासी है. पुलिस पूछताछ में चिकना ने गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम और ठिकाना भी बताया है.

चिकना एक हिस्ट्रीशीटर है. सिलीगुड़ी के अलावा बिहार, झारखंड, ओड़िशा व असम आदि राज्यों के कई पुलिस थानों में उसके विरूद्ध काई मामले दर्ज हैं.

पुलिस चिकना को सोमवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश करेगी. उसे शनिवार को कोलकाता से सिलीगुड़ी लाया गया. शुक्रवार को सिलीगुड़ी पुलिस ने उसे कोलकाता के एक होटल से गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को कोलकाता के बैंकसाल अदालत में पेश कर पुलिस उसे तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सिलीगुड़ी पहुंची. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को भी पुलिस चिकना को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. वारदात को अंजाम देने के बाद चिकना कोलकाता में छिप कर बैठा था. पुलिस ने इसे सियालदह के निकट एक होटल से गिरफ्त में लिया. उसके पास से आठ मोबाइल व चार अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड के साथ 17 हजार नकद भी बरामद किये गये.
चिकना ने पुलिस को चकमा देने का पूरा रोडमैप तैयार कर लिया था. सियालदह स्टेशन से रेल मार्ग के द्वारा वह मुम्बई भागने की फिराक में था. उसके पास से एक ट्रेन का टिकट भी बरामद हुआ है. बैंक लूट कांड में पहले उत्तम हाजरा और कमाल हसन गिरफ्तार हुए थे. उत्तम हजार दक्षिण दिनाजपुर का है, वहीं कमाल हसन झारखंड के राजमहल का है. पूछताछ के दौरान इन दोनों ने पुलिस को चिकना का मोबाइल नंबर दिया. इसी मोबाइल नंबर के जरिए पुलिस चिकना तक पहुंचने में सफल हो पायी.
पुलिस का कोई भी अधिकारी इस कांड के विषय में मुंह खोलने को तैयार नहीं है. बागडोगरा थाना प्रभारी सोनम लामा से इस विषय में बात करने पर उन्होंने कहा कि वारदात की जांच जारी है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि कोलकाता से गिरफ्तार किये गये मास्टरमाइंड को सोमवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा. जांच की वजह से अभी कुछ भी बोल पाना संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें