सिलीगुड़ी : दाजिर्लिंग जिले में ट्रैफिक सुरक्षा सप्ताह शुरू हो गया है. इस दौरान सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दुर्घटनाओं को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. पहले दिन पुलिस ने हेलमेट पहन कर वाहन चलाने की नसीहत दी. इस दौरान जिन वाहनों में ओवर लोड देखा गया, उन्हें पकड़ा गया.
उन्हें सलाह दी गयी है कि वे ओवर लोड नहीं करें. इस संबंध में सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस के एसीपी विश्वनाथ हल्दर ने कहा कि ट्रैफिक सुरक्षा सप्ताह के तहत अलग-अलग तरह से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
जिससे लोगों को आसानी से ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी जा सके. उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल चलाने वाले और पीछे बैठने वाले दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
मोटरसाइकिल या कार चलाने के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. सुरक्षा सप्ताह के दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. बच्चों के लिए सोमवार को आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.