यह घटना हबीबपुर थाने की धूमपुर ग्राम पंचायत के भाबसा गांव की है. बीते डेढ़ महीनों से असहाय वृद्धा ने अपनी सबसे छोटी बेटी के साथ बगल के सनतइल गांव में अपनी बहन तालामयी टुडू के घर में शरण ले रखी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सालन मार्डी के पति ज्योतिन बास्के की काफी पहले मौत हो चुकी है. परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है. दो बेटियों की पास के ही गांव में शादी हो चुकी है. बेटा भी शादी के बाद पास के एक गांव में अपनी ससुराल में घरजमाई है. सबसे छोटी बेटी सेनाती बास्के वृद्धा सालन मार्डी के साथ रहती है. सालन मार्डी के पास साढ़े पांच बीघा खेती लायक जमीन है, जिससे उसका घर-परिवार चलता है.पुलिस के पास की गयी शिकायत में सालन मार्डी ने बताया कि स्थानीय सीपीएम नेता रिपन मुर्मू के 12 वर्षीय पुत्र विपुल मुर्मू कुछ महीनों से बीमार चल रहा है.
इसके लिए वह मुझे डायन बताकर जिम्मेदार ठहरा रहा है. इस मामले में एक और सीपीएम नेता भूपेन मुंडा आरोपी रिपन मुर्मू का सहयोग कर रहा है. डेढ़ महीने पहले उन लोगों ने मेरे घर पर धावा बोला. मेरे साथ मारपीट की. मुझे डायन बताकर गांव छोड़ने को कहा. घर नहीं छोड़ने पर हत्या करने की धमकी दी. इस घटना के बाद मैं अपनी छोटी बेटी को लेकर बहन के घर चली गयी. 25 और 30 अप्रैल को, मैंने हबीबपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. धूमपुर ग्राम पंचायत के तृणमूल के पूर्व प्रधान छुतार टुडू ने बताया कि सीपीएम से जुड़े आरोपी वृद्धा की जमीन हड़पने के लिए यह सब साजिश रच रहे हैं और अंधविश्वास फैला रहे हैं. दोनों आरोपी सीपीएम की धूमपुर अंचल कमिटी के सदस्य हैं. उन्होंने आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.