नजरूल भी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करने लगा़ इसी बीच कुछ बाहरी लोगों ने बीच में घुसने की कोशिश की़ नजरूल ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया़ तभी कुछ बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया़ हमले में उसका कान कट गया है़ इसके बाद हंगामा मचते ही सभी बदमाश वहां से फरार हो गये़ पुलिस अधीक्षक सैयद वकार रेजा ने कहा है कि इंगलिश बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है़
Advertisement
लाइन में लगने को लेकर मचा बवाल रोगी के परिजन की काटी कान
मालदा़: डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन में लगने को लेकर हुए बवाल के बीच एक रोगी के परिजन का कान काट लेने का मामला सामने आया है़ गुरूवार की सुबह करीब दस बजे यह घटना मालदा मेडिकल कॉलेज के पांच तल्ला स्थित ओपीडी में घटी है़ पता चला है कि वहां तैनात कई सिविक […]
मालदा़: डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन में लगने को लेकर हुए बवाल के बीच एक रोगी के परिजन का कान काट लेने का मामला सामने आया है़ गुरूवार की सुबह करीब दस बजे यह घटना मालदा मेडिकल कॉलेज के पांच तल्ला स्थित ओपीडी में घटी है़ पता चला है कि वहां तैनात कई सिविक वोलेंटियर के साथ रोगियों के परिजनों की कहासुनी हो रही थी़ उसी दौरान कुछ बदमाशों ने एक रोगी के परिजन का कान काट लिया़ इस घटना में घायल नजरूल इसलाम को मेडिकल कॉलेज के सर्जरी वार्ड में भरती कराया गया है़.
धारदा हथियार से उसके दायें कान को काट दिया गया है़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है़ इस मामले में इंगलिश बाजार थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी गयी है़ पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार नजरूल इसलाम अपने भाइ हसरत के साथ अपने पिता की चिकित्सा कराने यहां आया था़ ओपीडी में रोगियों की लंबी लाइन लगी हुयी थी़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement