19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुस्साए लोगों ने हाइवे किया जाम, 40 मिनट तक बंद रही वाहनों की आवाजाही, पानी के लिए हर ओर हाहाकार

सिलीगुड़ी़: भारी गरमी की वजह से सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में लगातार जलस्तर कम रहा है़ नदी-नाले सुख गए हैं‍. कुएं में भी पानी नहीं है़ खासकर ग्रामीण इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है़ चंपासारी ग्राम पंचायत इलाके के बाद अब अठारहखोइ इलाके में भी पानी के लिए हाहाकार मचा […]

सिलीगुड़ी़: भारी गरमी की वजह से सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में लगातार जलस्तर कम रहा है़ नदी-नाले सुख गए हैं‍. कुएं में भी पानी नहीं है़ खासकर ग्रामीण इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है़ चंपासारी ग्राम पंचायत इलाके के बाद अब अठारहखोइ इलाके में भी पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है़ स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पानी की यह किन्नत पिछले एक सप्ताह से जारी है़ यहां के अधिकांश कुएं सुख गए हैं.

इलाके में लगे एक- दो नलकुपों पर ही पानी के लिए हजारों लोगों को निर्भर रहना पड़ता है़ आखिरकार ग्रामीणों के धीरज का बांध टूट गया़ शुक्रवार को काफी संख्या में स्थानीय लोग शिवमंदिर में मेडिकल मोड़ के निकट जमा हो गये और पानी की समस्या दूर करने की मांग को लेकर हाइवे जाम कर दिया़ कार्यालय समय के दौरान जाम लगने की वजह से आमलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा़.

इस सड़क पर भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही लगी रहती है़ अचानक जाम लगने से सड़क के दोनों ही ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी़ स्कूल बस से लेकर एंबुलेंस यहां तक कि सेना के वाहनों की भी काफी समय तक जाम में फंसा रहना पड़ा़ करीब 40 मिनट तक जाम की यह स्थिति बनी रही़ सूचना मिलते ही माटीगाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खत्म कराया़ स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से पानी की समस्या खत्म करने के लिए पंचायत से लेकर सरकारी अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं,लेकिन कोइ लाभ नहीं हुआ है़ अठारहखोइ इलाके के करीब दस गांव पानी की समस्या झेल रहे हैं. समस्या सामाधान नहीं होने की स्थिति में इनलोगों ने और भी बड़े आंदोलन की धमकी दी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें