कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी के विधायक डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य उपस्थित रहेंगे. सेमिनार में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आरके लोहिया, डॉ तनुश्री पीटर, डॉ बी कुमार, मनोचिकित्सक डॉ अरुणाभ दत्ता एवं जेनरल फिजीशियन डॉ एन प्रसाद सहित कई अन्य लोग अपने विचार रखेंगे.
सेमिनार में किशोर हो रहे बच्चों और माता-पिता के साथ उनके ताल-मेल पर विचार-विमर्श किया जायेगा. इसके अलावा बढ़ते बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं तथा उनके निदान पर विशेषज्ञों से चर्चा की जायेगी.