सिलीगुड़ी. केंद्र की राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की सिलीगुड़ी शाखा ने शनिवार रात को एक खुफिया सूचना के आधार पर अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तीन तस्करों को साढ़े 10 करोड़ के सोने के साथ धर दबोचा. तीनों को रविवार को सिलीगुड़ी जिला अदालत में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) देवांजन घोष के सामने पेश किया गया. अदालत ने तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
Advertisement
10.5 करोड़ के सोने के साथ तीन गिरफ्तार
सिलीगुड़ी. केंद्र की राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की सिलीगुड़ी शाखा ने शनिवार रात को एक खुफिया सूचना के आधार पर अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तीन तस्करों को साढ़े 10 करोड़ के सोने के साथ धर दबोचा. तीनों को रविवार को सिलीगुड़ी जिला अदालत में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) देवांजन घोष के सामने पेश किया गया. […]
सरकारी अधिवक्ता अजय चौधरी ने बताया कि तस्करों में एक प्रमोद देवकोटा (30) नेपाल के झापा जिला के मेचीनगर का रहनेवाला है. अन्य दो तस्कर विकास शर्मा (25) व अनिल यादव (26) भारतीय हैं. दोनों दार्जिलिंग जिले के खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के दोलालीजोत के रहनेवाले हैं. चौधरी ने बताया कि डीआरआइ ने खुफिया सूचना के आधार पर बीती रात को सिलीगुड़ी से सटे घोषपुकुर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर मुहिम चलाकर एक वैगन आर कार से तीनों को सोने की 35 ईंटों के साथ गिरफ्तार कर लिया. प्रत्येक ईंट का वजन एक किलोग्राम है.
गिरफ्तार लोगों में शामिल अनिल यादव कार चला रहा था. उसके बगल की सीट से दो बैग बरामद हुए जो कमर में बांधे जाते हैं. इन दोनों बैगों से कुल 35 किलो (15 व 20 किलो) सोने की ईंटें बरामद हुईं. इन ईंटों पर स्विस एवं चीनी मुहर लगी हैं. इन सभी ईंटों को चीनी अखबार में लपेटकर बैग में छुपाकर रखा गया था. 35 किलो सोने का अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10,56,30 करोड़ रुपये है. सोने की इतनी बड़ी खेप चीन से पहले भूटान लायी गयी. वहां से भारतीय सीमा जयगांव और सिलीगुड़ी के रास्ते होते हुए कोलकाता तस्करी करने की योजना थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement