33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत से झूलता मिला 19 वर्षीय गृहवूध का शव

मालदा. अवैध संबंध के संदेह में बहू की हत्या करने का आरोप ससुरालवालों पर लगा है. मृतका की मां ने बताया कि ससुरालवाले उनकी बेटी पर झूठे आरोप लगाते थे. उस पर मोबाइल पर फेसबुक करने और अन्य पुरुषों के साथ मेल-मिलाप बढ़ाने का आरोप लगाकर ससुराल के लोगों ने दम घोंटकर उसकी हत्या कर […]

मालदा. अवैध संबंध के संदेह में बहू की हत्या करने का आरोप ससुरालवालों पर लगा है. मृतका की मां ने बताया कि ससुरालवाले उनकी बेटी पर झूठे आरोप लगाते थे. उस पर मोबाइल पर फेसबुक करने और अन्य पुरुषों के साथ मेल-मिलाप बढ़ाने का आरोप लगाकर ससुराल के लोगों ने दम घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए बाद में उनकी बेटी का शव घर की छत से लटका दिया गया.

यह सनसनीखेज घटना शनिवार देर रात मालदा थाने के फुटानीपाड़ा इलाके की है. घटना के बाद मृतका की मां टुकु भास्कर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी, जिसमें दामाद प्रदीप कर्मकार, ननद अनिमा कर्मकार और देवर षष्ठी कर्मकार को हत्या का आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने बताया कि मृत गृहवधू का नाम काकुली कर्मकार (19) है. वह बारहवीं की छात्रा थी. मुर्शिदाबाद के लालगोला की रहने वाली काकुली कर्मकार की शादी डेढ़ वर्ष पहले फुटानीपाड़ा इलाके के निवासी प्रदीप कर्मकार के साथ हुई थी.

आरोप है कि पेशे से सुनार प्रदीप शादी के बाद से ही अपनी पत्नी को संदेह की नजरों से देखता था. शनिवार स्थानीय लोगों से खबर पाकर पुलिस मृतका की ससुराल पहुंची. पुलिस ने छत से लटका मृतका का शव बरामद किया. इधर, मृतका की मां टुकु भास्कर ने कहा कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है. उसके ससुराल वाले फेसबुक के इस्तेमाल को लेकर उस पर संदेह करते थे. मेरी बेटी ने पहले भी कई बार अपने पति और ससुरालवालों द्वारा अत्याचार किये जाने की बात बतायी थी. लेकिन तब हमने इस बात को ज्यादा तूल नहीं दिया.

उल्टे हमने अपनी बेटी को ही समझाया कि समय के साथ सब ठीक हो जायेगा. शनिवार रात को मेरी बेटी की अस्वाभाविक मौत की सूचना उसके ससुराल के कुछ पड़ोसियों ने ही मुझे फोन करके दी. टुकु भास्कर ने कहा कि दामाद को मेरी बेटी पर शक था कि उसका किसी अन्य पुरुष से संबंध है. लेकिन यह बात कभी प्रमाणित नहीं हुई. उसने बिना किसी कारण मेरी बेटी को हमेशा उत्पीड़ित किया. शनिवार रात को उसने मेरी बेटी की दम घोंटकर हत्या कर दी. उन्होंने पुलिस से सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें