18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी के इस मौसम में पर्यटकों को लुभा रहा है बक्सा फॉरेस्ट

विभिन्न स्थानों से पर्यटकों का आना शुरू कई आकर्षक दर्शनीय स्थलों पर भीड़ जलपाईगुड़ी. तेज गरमी से कोलकाता सहित पूरे दक्षिण बंगाल के लोग काफी परेशान हैं. नागरिक वर्षा की राह ताक रहे हैं, लेकिन अगले कुछ दिनों में बारिश होगी भी या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसे में उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार […]

विभिन्न स्थानों से पर्यटकों का आना शुरू
कई आकर्षक दर्शनीय स्थलों पर भीड़
जलपाईगुड़ी. तेज गरमी से कोलकाता सहित पूरे दक्षिण बंगाल के लोग काफी परेशान हैं. नागरिक वर्षा की राह ताक रहे हैं, लेकिन अगले कुछ दिनों में बारिश होगी भी या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता.
ऐसे में उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार के कालचीनी से 2200 से 5000 फीट की उंचाई पर स्थित बक्सा फॉरेस्ट का वातावरण काफी मनोरम है. कभी हल्की सी धूप तो एक तरफ कोहरा तो भी कभी हल्की बारिश पर्यटकों का आकर्षित कर रहा है. यहां का यह दृश्य दार्जिलिंग की याद दिलाता है. पिछले एक सप्ताह से राज्य में कइ स्थानों पर तापमान 41 से 47 डिर्गी सेल्सियस से बीच है. गरमी की वजह से राज्य में मौतें भी हुयी है. जबकि उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग व बक्शा फॉरेस्ट का वातावरण काफी आकर्षक है. घूमने आये पर्यटकों को इस मौसम में भी उनी व गर्म कपड़े की आवश्यकता पड़ रही है. सभी दर्शनीय स्थ्लों पर पर्यटको की भीड़ लगी रहती है़
यहां कइ ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल हैं. स्वतंत्रता सेनानियों का बक्सा दुर्ग, भारत-भूटान सीमांत पर रूपम वैली, लूपचाखा, अंग्रेजो‍ के जमाने का डाकघर, बक्सा का सिल्क रूट, बक्सा म्यूजियम आदि आकर्षक दर्शनीय स्थल हैं. गरमी के इस मौसम में बक्सा फॉरेस्ट का लुफ्त उठाने के लिये अलीपुरद्वार से 35 किलोमीटर दूर सांतलाबाड़ी आना होगा. पर्यटकों के लिये भ्यू प्वांइट तक गाड़ी उपलब्ध है. इससे पर्यटकों को बक्सा दुर्ग तक जाने में मात्र दो किलोमीटर पैदर चलना होगा.
पिछले दो सप्ताह से बक्सा फॉरेस्ट में धूप तथा कोहरे की लुकाछिपी जारी है. विशेषज्ञों के अनुसार बक्सा में यह मौसम मई महीने के प्रथम सप्ताह तक बना रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें