31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख के नकली नोट संग लिंकमैन गिरफ्तार

मालदा. जाली नोट के सिलसिले में इस बार सीआइडी ने उग्रवादी संगठन उल्फा के लिंकमैन को गिरफ्तार किया है. उसका नाम तीर्थ सान्याल (28) है. उसका घर असम के भेमाजी इलाके में है. उसके पास से सीआइडी ने एक लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं. ये नोट 500-500 के हैं. गुरुवार रात साढ़ […]

मालदा. जाली नोट के सिलसिले में इस बार सीआइडी ने उग्रवादी संगठन उल्फा के लिंकमैन को गिरफ्तार किया है. उसका नाम तीर्थ सान्याल (28) है. उसका घर असम के भेमाजी इलाके में है. उसके पास से सीआइडी ने एक लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं. ये नोट 500-500 के हैं. गुरुवार रात साढ़ नौ बजे उसे मालदा टाउन स्टेशन से सीआइडी की टीम ने गिरफ्तार किया. शुक्रवार को उसे मालदा सीजेएम अदालत में पेश किया गया. चार दिन के ट्रांजिट रिमांड पर सीआइडी के अधिकारी उसे कोलकाता के भवानी भवन ले गये हैं. सौगत घोष के नेतृत्व में भवानी भवन से सीआइडी का चार सदस्यीय दल मालदा आया था.
सीआइडी और पुलिस सूत्रों से पता चला है कि तीर्थ सान्याल जाली नोट के तस्कर गिरोह के सरगना के रूप में काम करता था. उसकी गतिविधियों पर सीआइडी की नजर थी. उसके मालदा आने की खबर कोलकाता के भवानी भवन को पहले ही मिल गयी थी. गुरुवार दोपहर को तीर्थ सान्याल गुवाहाटी से कंचनजंघा एक्सप्रेस में सवार हुआ और फरक्का स्टेशन आने पर उतर गया. वह फरक्का से टैक्सी लेकर मालदा के वैष्णवनगर इलाके में पहुंचा. यहां जाली नोटों की बड़ी डील होनी थी. किसी कारण से यह डील नहीं हो पायी. खाली हाथ लौटने की जगह वह एक लाख रुपये के ही नकली नोट लेकर वहां से निकला. इन नकली नोटों के साथ वह मालदा टाउन स्टेशन पहुंचा जहां उसे दबोच लिया गया.

सीआइडी को उसके पास से गुवाहाटी तक का सराईघाट एक्सप्रेस का अनारक्षित टिकट मिला. शुरुआती पूछताछ में तीर्थ सान्याल ने कई और लोगों के नाम सीआइडी अफसरों को बताया है. ये नाम उग्रवादी संगठन उल्फा (यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम) से जुड़े हैं. क्या नकली नोटों के तस्कर उल्फा की मदद कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में सीआइडी के अफसरों ने कहा कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की संभावना है. हमारे पास सूचना है कि वैष्ण्वनगर का एक तस्कर गिरोह मालदा से बड़े पैमाने पर नकली नोट असम के आतंकी संगठन उल्फा तक पहुंचा रहा था.

सीआइडी अफसरों ने बताया कि अकेले तीर्थ सान्याल नहीं, बल्कि असम के कई और लोगों के नकली नोट लेने के लिए डाउन कंचनजंघा एक्सप्रेस से पहुंचने की सूचना थी. लेकिन गुरुवार रात को सान्याल की गिरफ्तारी की खबर पाकर और किसी ने मालदा आने का जोखिम नहीं लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें