21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार: अंतिम दिन एक की उम्मीदवारी खारिज, नौ सीटों पर 67 उम्मीदवार मैदान में

कूचबिहार: कूचबिहार जिले के नौ विधानसभा सीटों पर कुल 67 उम्मीदवार मैदान में हैं. बृहस्पतिवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी. उस दिन सिताई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप राय ने अपना नाम वापस ले लिया है. जिला चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार जिले में नौ सीटों पर […]

कूचबिहार: कूचबिहार जिले के नौ विधानसभा सीटों पर कुल 67 उम्मीदवार मैदान में हैं. बृहस्पतिवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी. उस दिन सिताई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप राय ने अपना नाम वापस ले लिया है. जिला चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार जिले में नौ सीटों पर कुल 69 उम्मीवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था जिसमें से शीतलकुची सीट से जेसीपीए उम्मीदवार परिमल वर्मन की उम्मीदवारी पहले ही खारिज कर दी गई थी.

नामांकन पत्रों की जांच के बाद मैदान में 68 उम्मीदवार रह गये थे. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के दिन एक उम्मीदवार ने नामांकन वापस ले लिया. अब 67 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस बीच सिताई से निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप राय द्वारा नामांकन वापस लेने से तृणमूल खेमे में खुशी है.

प्रदीप राय तृणमूल के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और उन्होंने बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना परचा भर दिया था. उनके निर्दलीय लड़ने की वजह से तृणमूल के अधिकृत उम्मीदवार जगदीश चन्द्र वर्मा बासुनिया काफी परेशान थे. प्रदीप राय को शुरू से ही मनाने की कोशिश की जा रही थी. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला अध्यक्ष रविन्द्रनाथ घोष ने भी उनसे बात की. उसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. सिताई में अब छह उम्मीदवार मैदान में हैं.

तृणमूल उम्मीदवार के अलावा कांग्रेस के केशव चन्द्र राय, भाजपा के भवेन चन्द्र राय, बसपा के मनि महंत, एसयूसीआईसी के अनिल चन्द्र वर्मन राय तथा आमरा बंगाली के तापस वर्मन मैदान में हैं. जिले में नौ विधानसभा सीट पर पांच मई को मतदान होना है. चुनाव कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में कूचबिहार जिले के मेखलीगंज, माथाभांगा, कूचबिहार उत्तर, कूचबिहार दक्षिण, शीतलकुची, सिताई, दिनहाटा, नाटाबाड़ी तथा तूफानगंज में मतदान होगा. इन सभी सीटों पर वाम मोरचा तथा कांग्रेस गठबंधन, तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें