नामांकन पत्रों की जांच के बाद मैदान में 68 उम्मीदवार रह गये थे. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के दिन एक उम्मीदवार ने नामांकन वापस ले लिया. अब 67 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस बीच सिताई से निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप राय द्वारा नामांकन वापस लेने से तृणमूल खेमे में खुशी है.
तृणमूल उम्मीदवार के अलावा कांग्रेस के केशव चन्द्र राय, भाजपा के भवेन चन्द्र राय, बसपा के मनि महंत, एसयूसीआईसी के अनिल चन्द्र वर्मन राय तथा आमरा बंगाली के तापस वर्मन मैदान में हैं. जिले में नौ विधानसभा सीट पर पांच मई को मतदान होना है. चुनाव कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में कूचबिहार जिले के मेखलीगंज, माथाभांगा, कूचबिहार उत्तर, कूचबिहार दक्षिण, शीतलकुची, सिताई, दिनहाटा, नाटाबाड़ी तथा तूफानगंज में मतदान होगा. इन सभी सीटों पर वाम मोरचा तथा कांग्रेस गठबंधन, तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है.