23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान:पहाड़ पर समतल पड़ा भारी

सिलीगुड़ी़ : उत्तर बंगाल के छह जिलों के साथ ही दार्जिलिंग जिले में भी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 17 तारीख को मतदान संपन्न हो गया है़ अधिकारिक तौर पर सभी स्थानों से मतदान के विस्तृत आंकड़े जारी किये जा रहे हैं. दार्जिलिंग के जिला अधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने भी जिले […]

सिलीगुड़ी़ : उत्तर बंगाल के छह जिलों के साथ ही दार्जिलिंग जिले में भी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 17 तारीख को मतदान संपन्न हो गया है़ अधिकारिक तौर पर सभी स्थानों से मतदान के विस्तृत आंकड़े जारी किये जा रहे हैं. दार्जिलिंग के जिला अधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने भी जिले के छह विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के विस्तृत आंकड़े जारी कर दिये हैं.

इन आंकड़ों का यदि विश्नेषण किया जाय तो इसमें दो बाते काफी स्पष्ट है़ पहली यह कि समतल के मतदाताओं ने मतदान के मामले में दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के मतदाताओं को पछाड़ दिया है और दूसरी यह कि पहाड़ की महिलाएं मतदान के मामले में पुरूषों के मुकाबले काफी आगे हैं. ऐसे दार्जिलिंग जिले में इसबार मतदान का कुल प्रतिशत 78.02 प्रतिशत रहा़ लेकिन यदि इसे पहाड़ और समतल में बांट दें तो मतदान का अंतर 10 प्रतिशत से भी अधिक है़ कइ स्थानों पर तो यह अंतर 15 प्रतिशत तक है़ दार्जिलिंग जिले में पहाड़ पर तीन और समतल में तीन विधानसभा सीटें हैं.

पहाड़ की तीन विधानसभा सीटों दार्जिलिंग,कर्सियांग और कालिम्पोंग में से सबसे कम मतदान दार्जिलिंग में 69 प्रतिशत हुआ है़ यदि इसकी तुलना समतल के फांसीदेवा सीट से करें तो यह अंतर करीब 17 प्रतिशत के आसपास है़ समतल में भी तीन विधानसभा सीटें सिलीगुड़ी,माटीगाड़ा- नक्सलबाड़ी और फांसीदेवा है़ मतदान के मामले में फांसीदेवा सभी विधानसभा केंद्रों पर भारी पड़ा है़ फांसीदेवा सीट पर एक लाख 80 हजार 865 मतदाताओं ने मतदान किया जो कुल दो लाख 6 हजार 106 मतदाताओं के मुकाबले 87.75 प्रतिशत है़ जाहिर है यहां के लोगों ने जमकर मतदान किया है‍. जो आंकड़े जारी किये गए हैं उसके अनुसार दार्जिलिंग तथा कर्सियांग में पुरूषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक मतदान किया है़ दार्जिलिंग में कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 28 हजार 833 है़ इसमें से से 1 लाख 58 हजार 71 मतदाताओं ने मतदान किया़ जिसमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 77 हजार 536 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 80 हजार 535 रही़ यह अलग बात है कि यहां महिला मतदाताओं की संख्या भी पुरूषों के मुकाबले अधिक है़ दार्जिलिंग में कुल महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों के एक लाख 13 हजार 262 के मुकाबले एक लाख 15 हजार 570 है़.

पहाड़ की कर्सियांग सीट की बात करें तो यहां भी महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले अधिक मतदान किया है़ इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख बीस हजार 129 है और इसमें से एक लाख 63 हजार 248 मतदाताओं ने मतदान किया़ मतदान का प्रतिशत 74.16 रहा़ यहां पुरूषों के 72.91 प्रतिशत के मुकाबले 75.37 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया़ यहां 78 हजार 987 पुरूष मतदाताओं के मुकाबले 84 हजार 261 महिलाओं ने मतदान किया़ यहां कुल मतदान का प्रतिशत 74.16 रहा़ पहाड़ पर जहां तक कालिम्पोंग विधानसभा सीट की बात है तो यहां कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 91 हजार 220 है और उसमें से एक लाख 37 हजार 95 मतदाताओं ने मतदान किया़ मतदान का प्रतिशत 71.70 रहा़ इसमें से महिला मतदाताओं की संख्या 67 हजार 445 तथा पुरूष मतदाताओं की संख्या 69 हजार 650 रही़ पहाड़ के तीनों सीटों का मुकाबला यदि समतल के तीनों सीटों से करें तो यहां के मतदाताओं में अधिक जोश दिखा़ सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख आठ हजार 468 है जिसमें से एक लाख 67 हजार 603 मतदाताओं ने मतदान किया़ मतदान का प्रतिशत 80 प्रतिशत से थोड़ा अधिक रहा़ इसमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 86 हजार 972 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 80 हजार 631 रही़ समतल में सिलीगुड़ी के बाद सबसे अधिक मतदान माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में हुआ़ यहां कुल मतदाता दो लाख 47 हजार 77 में से दो लाख आठ हजार 800 मतदाताओं ने मतदान किया़ इसमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 86 हजार 972 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 80 हजार 631 रही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें