इन लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के उत्साह को देखते हुए जीत के कयास लगाये जा रहे हैं. ऐसे कृष्णेन्दु चौधरी के समर्थक मतों के गुणा-भाग करने में भी लगे हुए हैं. कृष्णेन्दु चौधरी भी अपने साथी नेताओं के साथ मिलकर हिसाब-किताब कर रहे हैं. कृष्णेन्दु चौधरी के समर्थकों का दावा है कि इस बार वार्ड नंबर आठ , नौ, 10 तथा 12 में तृणमूल को बढ़त मिलेगी. इस केन्द्र पर कृष्णेन्दु चौधरी का मुकाबला कांग्रेस तथा माकपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार निहार घोष के साथ है.
इवीएम में कृष्णेन्दु चौधरी का नाम पहले स्थान पर था, जबकि निहार घोष का नाम सातवें स्थान पर. निहार घोष से ठीक ऊपर छठे स्थान पर एक और निर्दलीय उम्मीदवार का नाम था. तीन नंबर पर भाजपा उम्मीदवार सुमन बनर्जी का नाम था. मतदान संपन्न होने के बाद से ही कृष्णेन्दु चौधरी तथा उनके समर्थक हिसाब-किताब लगा रहे हैं. इस बीच, प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंगलिश बाजार विधानसभा केन्द्र में कुल 83 प्रतिशत मतदान हुआ है. कुल 259 मतदान केन्द्र बनाये गये थे. इंगलिश बाजार नगरपालिका के 29 वार्डों के साथ ही सात ग्राम पंचायत भी इसी केन्द्र के अधीन है. तृणमूल से जुड़े विश्लेषकों का कहना है कि 29 वार्डों में से चार से लेकर 10 तथा 12 नंबर वार्ड में तृणमूल के पक्ष में भारी मतदान हुआ है.
इसके अलावा 20, 21 तथा 22 नंबर वार्ड में भी मतदाताओं ने तृणमूल का समर्थन किया है. तृणमूल से जुड़े लोगों ने आगे बताया कि सात ग्राम पंचायतों में से यदुपुर 2 पंचायत को छोड़कर बाकी पंचायतों में कृष्णेन्दु चौधरी की स्थिति अच्छी रही . अमृति, बिनोदपुर, काजीग्राम, कोतवाली आदि इलाके में भारी मत मिलने की उम्मीद तृणमूल के लोग लगा रहे हैं. हालांकि तृणमूल नेताओं को इस बात की आशंका है कि जीत के अंतर में इस बार कमी आ सकती है. पिछला विधानसभा चुनाव कृष्णेन्दु चौधरी 22 हजार वोट से जीते थे. इस बार जीत के फासले में कमी हो सकती है. तृणमूल कांग्रेस के जिला सचिव देवप्रिय साहा का कहना है कि यहां से कृष्णेन्दु चौधरी की जीत तय है.
विरोधी दलों का कोई अस्तित्व यहां नहीं है. उन्होंने मतदान के दौरान विरोधियों पर आतंक फैलाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन माकपा के लोगों ने तांडव मचाया. तृणमूल समर्थकों पर हमले किये गये. उसके बाद भी इस सीट से तृणमूल की ही जीत होगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से कृष्णेन्दु चौधरी के खिलाफ कोई भी विरोधी उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ सकेगा.