27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतुआ समाज ने किया तृणमूल का समर्थन

सिलीगुड़ी. विधानसभा चुनाव में अखिल भारतीय मतुआ महासमाज ने सिलीगुड़ी के तृणमूल उम्मीदवार बाइचुंग भुटिया का समर्थन किया है. इतना ही नहीं मतुआ समाज के अध्यक्ष मनीमोहन विश्वास ने पूरे उत्तर बंगाल में विभिन्न सीटों पर चुनाव लड़ रहे तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन का ऐलान किया है. यहां उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी के निकट कावाखाली […]

सिलीगुड़ी. विधानसभा चुनाव में अखिल भारतीय मतुआ महासमाज ने सिलीगुड़ी के तृणमूल उम्मीदवार बाइचुंग भुटिया का समर्थन किया है. इतना ही नहीं मतुआ समाज के अध्यक्ष मनीमोहन विश्वास ने पूरे उत्तर बंगाल में विभिन्न सीटों पर चुनाव लड़ रहे तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन का ऐलान किया है.

यहां उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी के निकट कावाखाली में मतुआ संप्रदाय की जमीन के अधिग्रहण को लेकर इस समाज के लोगों ने तृणमूल के खिलाफ आवाज उठायी थी.मंगलवार को प्रेस क्लब ऑफ नार्थ बंगाल में समर्थन देने का ऐलान करते हुए मतुआ समाज की ओर से मनीमोहन विश्वास ने कहा कि हम हमेशा से ही तृणमूल के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी खड़े रहेगे. उन्होंने कहा कि तृणमूल उम्मीदवार बाइचुंग भुटिया द्वारा समर्थन मांगे जाने पर उनको समर्थन दिया गया है. सिर्फ सिलीगुड़ी में ही मतुआ समाज के चालीस हजार मतदाता हैं जबकि पूरे उत्तर बंगाल में मतुआ मतदाताओं की संख्या 42 लाख है.

उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर बंगाल में मतुआ समाज के लोगों ने तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में घर-घर जाकर प्रचार करना आरंभ कर दिया है.मतुआ समाज के आचार्य बीरेन गोसाइ ने कहा कि पहले से शोषण का शिकार हो चुके हैं अब और नहीं होना चाहते. हम लोगों ने तृणमूल को समर्थन दिया है और उम्मीद है कि जीत के बाद विधायक हमारे साथ खड़े रहेगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आमतौर पर जीत के बाद पार्टी और विधायक हमें हमारे हाल पर छोड़ देते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा समाज शिक्षा के दृष्टकोण से काफी पिछड़ा हुआ है. इसके साथ ही विधायक को हमारी अन्य समस्याओं पर भी ध्यान देना होगा.

पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित सिलीगुड़ी के तृणमूल उम्मीदवार बाइचुंग भुटिया ने समर्थन देने के लिये मतुआ समाज को धन्यवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें