कोलकाता : खुद को सहारा कंपनी का कर्मचारी बता कर महानगर के एक पांच सितारा होटल को लाखों का चूना लगाने के आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम विकास बेरी बताया गया है. उसके कब्जे से पुलिस ने एक फर्जी पासपोर्ट भी जब्त किया है.
कुछ दिनों पहले विकास ने महानगर स्थित पार्क होटल में सहारा कंपनी के नाम से फरजी ई-मेल किया. जिसमें खुद को कंपनी का कर्मचारी बता कर कुछ दिनों होटल का एक कमरा बुक कराया. दो सप्ताह होटल में गुजारने के बाद वह अचानक गायब हो गया. दो सप्ताह ठहरने का करीब ढाई लाख रुपये बिल बना. होटल प्रबंधन की ओर से जब सहारा कंपनी से संपर्क किया गया तो उन्हें धोखाधड़ी की बात मालूम चली.
इस बाबत पार्क स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. होटल में आरोपी द्वारा दर्ज कराया गया पहचान भी गलत था. पुलिस सूत्रों के अनुसार होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्डिग हुई उसकी तसवीर जांच में काफी अहम रहा.
इधर महानगर व निकटवर्ती होटलों में ऐसे शख्स के बारे में जानकारी ली जाने लगी. साल्टलेक स्थित एक होटल में विकास के ठहरने की बात पुलिस को पता चली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.