23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूपगुड़ी में ममता और मिताली की जंग दिलचस्प

सिलीगुड़ी. जलपाईगुड़ी लोकसभा के अधीन धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर इस बार मुख्य रूप से दो महिलाओं के बीच चुनावी जंग है. कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार ममता राय यहां दूसरी बार विधानसभा पहुंचना चाहती हैं वहीं तृणमूल कांग्रेस की मिताली राय उनके राह में रोड़े अटका रही हैं. ऐसे कहने को तो इस सीट पर कुल […]

सिलीगुड़ी. जलपाईगुड़ी लोकसभा के अधीन धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर इस बार मुख्य रूप से दो महिलाओं के बीच चुनावी जंग है. कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार ममता राय यहां दूसरी बार विधानसभा पहुंचना चाहती हैं वहीं तृणमूल कांग्रेस की मिताली राय उनके राह में रोड़े अटका रही हैं. ऐसे कहने को तो इस सीट पर कुल छह उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन मुकाबला मुख्य रूप से ममता राय और मिताली राय के बीच ही होने की संभावना है. ऐसे भाजपा ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है. भाजपा की ओर से अगुन राय चुनाव लड़ रहे हैं.

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, भाजपा इस सीट पर कुछ आस नहीं कर सकेगी. यहां मुख्य रूप से ममता राय और मिताली राय के बीच ही जंग होगी. यहां सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि जो सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, उन सभी के नाम का सरनेम राय है. तृणमूल कांग्रेस की मिताली राय वर्ष 2011 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ी थीं. तब वह करीब चार प्रतिशत मत लाने में कामयाब रही थी. पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी की वह पसंद मानी जा रही हैं. शुरू में कुछ स्थानीय नेताओं ने उनके नाम पर थोड़ा विरोध किया, लेकिन एक बार ममता बनर्जी की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद किसी की एक नहीं चली. धूपगुड़ी विधानसभा सीट का गठन बानरहाट-1, बारोघड़िया, गधेरकुची, गादोंग-1 तथा 2, झरलता ग्राम-1 तथा 2, मांगुरमारी-1 तथा 2, सकियाझोड़ा-2, सालबाड़ी-1 तथा 2, धूपगुड़ी-1 तथा 2 ग्राम पंचायत एवं धूपगुड़ी ब्लॉक को लेकर हुआ है. यह सीट माकपा की परंपरागत सीट रही है. 1977 से लेकर 2011 तक इस सीट से माकपा उम्मीदवारों ने ही जीत हासिल की है. वर्ष 2011 के ममता की आंधी में भी माकपा यह सीट बचाने में कामयाब रही थी. माकपा की ममता राय ने तृणमूल कांग्रेस की मीना बर्मन को करीब तीन हजार मतों से हरा दिया था.

ममता राय जहां 13 हजार 644 वोट पाने में कामयाब रही थी, वहीं मीना बर्मन को 69 हजार 406 वोट से ही संतोष करना पड़ा था. भाजपा के अमरचंद सरकार तीसरे स्थान पर रहे थे. इस बीच, धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है. चुनाव प्रचार को देखकर ही ऐसा लगता है कि यहां मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस तथा कांग्रेस के बीच ही है. माकपा की ममता राय को इस बार कांग्रेस का भी समर्थन हासिल है. वह लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने का दावा कर रही हैं. वहीं तृणमूल उम्मीदवार मिताली राय का कहना है कि इस बार के चुनाव में उन्हीं की जीत होगी. वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किये गये विकास कार्यों को लेकर ही चुनाव लड़ रही हैं.

वर्ष 2011 का चुनाव परिणाम
ममता राय माकपा 73 हजार 644 वोट
मीना बर्मन तृणमूल 69 हजार 406 वोट
अमरचंद सरकार भाजपा- 18559 वोट
मिताली राय निर्दलीय- 7021 वोट
रायचरण सिद्धया बसपा -3578 वोट
सुभाषचन्द्र राय एसजेपी- 2077 वोट
चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार
धूपगुड़ी सीट से भाजपा की ओर से अगुन राय, बसपा की ओर से वेद्युती राय, माकपा की ओर से ममता राय, तृणमूल से मिताली राय, एसयूसीआईसी से निरंजन राय तथा केपीपी युनाइटेड की ओर से मधुसूदन राय चुनाव मैदान में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें