दार्जिलिंग. विधानसभा चुनाव में मतदान को बढ़ावा देने के लिए जिला चुना कार्यालय द्वारा जिले भी मतदाता जागरूकता अभियान जारी है़ इसी क्रम में रविवार को सरकारी कॉलेज से एक जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया़ इसके जिला चुनाव अधिकारी एवं जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया़ इसमें करीब 2 सौ से भी अधिक प्रतियोगी शामिल हुए़ .
मैराथन दौड़ में शामिल प्रतियोगी लेबुंग कार्ट रोड, राष्ट्रीय मार्ग 55 होते हुए गोर्खा रंगमंच भवन पहुंचे़ यहीं एक विशेष समारोह के बीच विजेताओं को पुरस्कृत किया गया़ इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे़ उनके अलावा दार्जिलिंग सरकारी कॉलेज के प्रचार्य डा प्रज्वल लामा,जिला अदालत के जिला जज मनोजीत मंडल सहित अन्य गण्मान्य ब्यक्ति उपस्थित थे़.
चुनाव में मतदान को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान में सहयोग करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया़ पत्रकार संजय विश्वास, विवके छेत्री, मोहन लामा और रविन राई को भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया़ इसके अलावा चित्र प्रतियोगिता में सहिणा बनर्जी,सहना कर्मकार,नसीफ बराइली,नारा प्रतियोगिता में महेश छेत्री,माधव मंडल,ममिता शाह, मैराथन दौड़ में दर्पण राई,छीरिंग तामांग और साम्देन राई को पुरस्कृत किया गया़.