Advertisement
पिटाई के चौदह दिन के बाद किशोर ने तोड़ा दम
सिलीगुड़ी. बेवजह के झगड़े में एक किशोर की जान चली गयी. मृत किशोर के दादा ने प्रशासन से जान के बदले जान की मांग की है. मृतक का नाम संतोष केवट(15) बताया गया है. उसकी मौत की खबर मिलते ही इलाके में आक्रोश का वातावरण तैयार हो गया. मृतक के परिजन सहित इलाकावासियों ने प्रधाननगर […]
सिलीगुड़ी. बेवजह के झगड़े में एक किशोर की जान चली गयी. मृत किशोर के दादा ने प्रशासन से जान के बदले जान की मांग की है. मृतक का नाम संतोष केवट(15) बताया गया है. उसकी मौत की खबर मिलते ही इलाके में आक्रोश का वातावरण तैयार हो गया. मृतक के परिजन सहित इलाकावासियों ने प्रधाननगर थाने का घेराव कर प्रशासन पर दवाब बनाया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक एक नंबर वार्ड निवासी मंगल केवट का 15 वर्षीय पोते संतोष केवट की मौत कोलकाता में इलाज के दौरान हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों सहित इलाके के लोग आक्रोशित हो गये और आरोपी की सजा की मांग के साथ थाने का घेराव किया. काफी मशक्कत के बाद प्रधाननगर थाने की पुलिस ने लोगों को थाने से समझाबुझाकर वापस भेजा. वार्ड पार्षद मालती राय ने बताया कि घटना काफी वेदनादायक है. प्रशासन से आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्यवायी की मांग की गयी है.
क्या है मामला
प्रत्यक्षदर्शी एक किशोर बापी राय ने बताया कि 11 मार्च की शाम को वह घर के निकट रेलवे लाइन के किनारे संतोष केवट व प्रिंस के साथ मिलकर गप्पें मार रहा था कि अचानक स्थानीय युवक शिवा दर्जी(22) ने आकर तीनों को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया. इस घटना में संतोष को काफी मार पड़ी. काफी पीटने के बाद शिवा वहां से फरार हो गया. संतोष केवट के दादा मंगल केवट ने बताया कि पोते की हालत खराब देखकर उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित कर दिया. काफी प्रयास के बाद भी मेडिकल कॉलेज में संतोष की अवस्था दिन प्रतिदिन नाजुक होती गयी.
20 मार्च को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने उसे कोलकाता रेफर कर दिया. शुक्रवार की तड़के सुबह संतोष ने कोलकाता में दम तोड़ दिया. अपने पिता का एकमात्र पुत्र संतोष सिलीगुड़ी भारती हिंदी उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवम श्रेणी का छात्र था.11 मार्च की घटना की बाद परिजनों द्वारा शिवा दर्जी के नाम से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. दो दिन बाद पुलिस ने शिवा को गिरफ्तार किया था लेकिन अदालत से उसे जमानत मिल गयी थी. वार्ड पार्षद मालती राय, भाजपा युवा मोरचा के बापी पाल, बेचन सहनी सहित काफी संख्या में इलाकवासी थाने में मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement