12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी पहुंचे एडिशनल सीइओ, निष्पक्ष चुनाव पर जोर

मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव पर जोर सिलीगुड़ी : पूरे राज्य के साथ ही सिलीगुड़ी एवं दार्जिलिंग जिले में भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से विधानसभा चुनाव कराने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है़ केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की कइ कंपनियां पहले ही यहां […]

मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव पर जोर
सिलीगुड़ी : पूरे राज्य के साथ ही सिलीगुड़ी एवं दार्जिलिंग जिले में भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से विधानसभा चुनाव कराने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है़ केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की कइ कंपनियां पहले ही यहां पहुंच गयी है और मतदाताओं में विश्वास पैदा करने के लिए विभिन्न स्थानों पर इनका रूटमार्च जारी है‍.
इसबीच,चुनाव पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग के एडिशनल सीइओ सुरेन्द्र गुप्ता सिलीगुड़ी पहुंच गए़ वह शनिवार को विमान से दिल्ली से सिलीगुड़ी पहुंचे और आते ही काम पर लग गए़ सबसे पहले उन्होंने जिले के वरिष्ठ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकी और उसके बाद राज्य मिनी सचिवालय उत्तरकन्या चले गए़ यहां चुनाव अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
श्री गुप्ता के साथ एक अन्य चुनाव अधिकारी दिब्येंदू सरकार ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया़ इस दौरान श्री गुप्ता ने तो संवाददाताओं से कोइ बातचीत नहीं कि लेकन श्री सरकार ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी़ उन्होंने कहा कि हर बाद ही चुनाव के समय नियमों में कुछ ना कुछ बदलाव होता है़
इसी बात की जानकारी देने के लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है़ जब उनसे यह पूछा गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय चुनाव आयोग की भूमिका पर सवालिया निशान खड़ा किया है तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया़ उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की प्राथमिकता शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना है और इसके लिए जो भी आवश्यक होगा,वह कदम उठाया जायेगा़ मुख्यमंत्री ने क्या कहा है,इसको लेकर वह कुछ भी नहीं कहेंगे़
निर्दलीय उम्मीदवार को नहीं मिल रहा है सहयोगियों का साथ
मालदा. मालदा के इंगलिश बाजार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ रहे निहार रंजन घोष को अपने सहयोगियों का साथ नहीं मिल रहा है. वह अकेले दम पर ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनका मुख्य मुकाबला तृणमूल उम्मीदवार तथा मंत्री कृष्णेन्दु चौधरी के साथ है. निहार घोष पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
उनका वाम मोरचा तथा कांग्रेस ने समर्थन किया है. इन दोनों पार्टियों ने भले ही उनका समर्थन किया हो, लेकिन चुनाव प्रचार में इन पार्टियों नेता व समर्थक नहीं दिख रहे हैं. निहार घोष ने शुक्रवार से ही चुनाव प्रचार की शुरूआत की है. शनिवार को भी वह अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे. इस दौरान उनके कुछ समर्थक ही उनके साथ देखे गये. माकपा तथा कांग्रेस के समर्थक नदारद थे.
इस संबंध में निहार घोष का कहना है कि वह कांग्रेस तथा माकपा के समर्थन से विधानसभा का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ रहे हैं. दोनों पार्टियों के नेता क्यों चुनाव प्रचार के लिए नहीं आ रहे हैं, इस बारे में वह कुछ भी नहीं बोल सकते.
यहां उल्लेखनीय है कि इंगलिश बाजार नगरपालिका में निहार घोष वार्ड नंबर 15 से पार्षद हैं. इस बीच, तृणमूल उम्मीदवार कृष्णेन्दु चौधरी ने इस मामले को लेकर चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि विरोधियों को उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की ताकत नहीं है. इसीलिए निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर मैदान में आने से बचना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें