पुलिस ने बताया कि मृत गृहवधू का नाम जुथिका दास (23) है. उसका मायका दक्षिण दिनाजपुर जिले के हरिरामपुर में है. चार साल पहले उसकी शादी गंगारामपुर के रहनेवाले उत्तम दास के साथ हुई थी. मालदा पुलिस के पास की गयी शिकायत में मृतका की मां दीप्ति दास ने बताया कि दामाद उत्तम दास का एक पड़ोसी महिला के साथ अवैध संबंध बन गया था. मेरी बेटी ने इसका विरोध किया. इसी कारण गुरुवार की रात को दामाद ने जुथिका को जलाकर मार दिया. इस घटना को उनकी चार साल की बेटी नंदिनी ने देख लिया. दामाद बाद में जुथिका को जली हुई अवस्था में मेडिकल कॉलेज लेकर आया.
मोहल्ले के पड़ोसियों से ससुरालवालों को खबर मिली कि उनकी बेटी को जलाकर मार दिया गया है. इसके बाद ससुरालवाले भागकर मालदा पहुंचे. यहीं पर दामाद उनके हत्थे चढ़ गया. इंगलिशबाजार पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद मामला दक्षिण दिनाजपुर पुलिस के पास भेज दिया है.