Advertisement
वार्ड उत्सव ‘नव चेतना-स्वच्छ भारत’ का रंगारंग समापन
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के आठ नंबर वार्ड की पार्षद खुशबू मित्तल की अगुवाई में आयोजित तीन दिवसीय ‘नव चेतना-स्वच्छ भारत’ का रविवार को रंगारंग समापन हुआ. सुबह स्थानीय एमआर रोड स्थित गांधी मैदान से झांकियों के साथ भव्य प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें शामिल नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न माध्यमों से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के आठ नंबर वार्ड की पार्षद खुशबू मित्तल की अगुवाई में आयोजित तीन दिवसीय ‘नव चेतना-स्वच्छ भारत’ का रविवार को रंगारंग समापन हुआ. सुबह स्थानीय एमआर रोड स्थित गांधी मैदान से झांकियों के साथ भव्य प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें शामिल नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न माध्यमों से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, ‘स्वच्छ जीवन-स्वस्थ जीवन’ और ‘प्रकृति बचाओ-हरियाली बढ़ाओ’ का नारा दिया.
प्रभात फेरी पूरे वार्ड का भ्रमण कर वापस गांधी मैदान में पहुंचकर समाजसेवा के कार्यक्रमों में तब्दील हो गयी. इसके तहत सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वार्डवासियों ने रक्तदान करने में काफी उत्साह दिखाया. वहीं, स्वास्थ्य जांच शिविर में आंख, कान-नाक-गला, दांत, मधुमेह व अन्य रोगों के विशेषज्ञों ने सैकड़ों मरीजों का इलाज किया और जरूरी सलाह देकर आवश्यकतानुसार मुफ्त में दवाइयां भी दीं. दूसरी ओर, महिलाओं के लिए बैलून दो कंधों के बीच व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता और बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. साथ ही सामाजिक जागरूकता के तहत एक लघु चलचित्र को भी प्रस्तुत किया गया.
श्रीमती मित्तल ने बताया कि समापन समारोह के दौरान वार्ड के वयोवृद्धों को सम्मानित किया गया. साथ ही तीन दिवसीय उत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला आफजाई की गयी. समारोह का कुशल संचालन मनोज गोयल ने किया. तीन दिवसीय उत्सव को सफल बनाने में उत्सव कमेटी संयोजक विनोद अग्रवाल उर्फ बिन्नू, सुशील माईंया, सुशील मित्तल, आनंद अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, पवन राठी, अमित रामपुरिया, सुनीता बंसल, शोभा चौधरी, किरण मालपानी, अमित सिंहल व अन्य सभी कार्यकर्ताओं के अलावा मारवाड़ी युवा मंच और महिला विंग ‘मुस्कान’ के सदस्यों ने भी भरपूर सहयोग किया.
उत्सव की आड़ में भाजपा के प्रचार का आरोप
वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल पर वार्ड उत्सव की आड़ में भाजपा का प्रचार-प्रसार करने का आरोप लगा है. साथ ही चुनाव आचार संहिता उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया जा रहा है. विरोधी खेमे का आरोप है कि उत्सव के नाम पर वार्ड पार्षद भाजपा प्रचार-प्रसार कर रही है. तीन दिवसीय उत्सव में भाजपा द्वारा प्रचारित ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ जैसे कई सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित एवं प्रचार-प्रसार किया गया. साथ ही जिस दिन और जिस समय दिल्ली में बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान किया गया, उसी समय तीन दिवसीय वार्ड उत्सव का आगाज भी किया गया और इस उत्सव के गवाह बने उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव. जो पूरी तरह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. इस बाबत सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य का कहना है कि कोलकाता से लौटकर इस मुद्दे पर विचार करेंगे. डिप्टी मेयर रामभजन महतो का कहना है कि जांच करायी जायेगी और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी करायी जायेगी. निगम में प्रतिपक्ष के तणमूल नेता नांटू पाल का कहना है कि इसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई निगम को करनी चाहिए. इस बाबत श्रीमती मित्तल से संपर्क करने पर उन्होंने वार्ड उत्सव के समारोह में व्यस्त होने का हवाला देकर फोन काट दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement