Advertisement
स्कूलों पर किया कब्जा
पठन-पाठन का काम बंद मालदा : विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले ही आपराधिक वारदातों के लिए विख्यात मालदा में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवान रूटमार्च करने लगे हैं. पूरे जिले में रूटमार्च जारी है. अब तक जिले में अर्द्धसैनिक बलों की चार कंपनी पहुंच गई है. पहली एसएसबी की दो कंपनी और […]
पठन-पाठन का काम बंद
मालदा : विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले ही आपराधिक वारदातों के लिए विख्यात मालदा में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवान रूटमार्च करने लगे हैं. पूरे जिले में रूटमार्च जारी है. अब तक जिले में अर्द्धसैनिक बलों की चार कंपनी पहुंच गई है. पहली एसएसबी की दो कंपनी और अब सीआरपीएफ की दो कंपनी भी यहां पहुंच गई है.
चांचल महकमा के सिधेश्वरी हाई स्कूल एवं इंगलिश बाजार महकमा के मिलकी हाई स्कूल में एसएसबी के जवानों को रखा गया है, जबकि सीआरपीएफ के जवान वैष्णवनगर हाई स्कूल एवं कालियाचक के सिद्धिकिया हाई मदरसा में रूके हुए हैं. इन चारों थाना इलाकों में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवान रोज रूटमार्च कर रहे हैं. इस बीच, केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के रहने के लिए विभिन्न स्कूलों पर कब्जा कर लेने से पठन-पाठन का काम पूरी तरह से ठप्प है.
अभी तो चुनाव की तिथि भी घोषित नहीं हुई है. कितने दिनों तक केन्द्रीय बलों के जवान इन स्कूलों में रूके रहेंगे, इसको लेकर न केवल विद्यार्थी, बल्कि शिक्षक भी चिंतित हैं.
वैष्णवनगर हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक अंशुमन झा ने कहा है कि अब तक उनके पास कोई सरकारी सूचना नहीं आयी है. अगर यह जवान कक्षा में जमे रहते हैं, तो बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी. केन्द्रीय बलों के जवान तो आयी ही हैं, साथ में ही उनकी गाड़ियों ने स्कूल मैदान तक को कब्जा कर लिया है. अन्य स्कूलों के शिक्षकों का भी कुछ ऐसा ही कहना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement