दार्जिलिंग : पिछले 27 फरवरी से शुरू हुये जेके टायर हिमालयन कार रैली का आज समापन हो गया. समापन कार रैली को स्थानीय गोरखा रंगमंच भवन से रवाना किया गया. इस दौरान दार्जिलिंग पुलिस अधीक्षक अमित पी जावालगी उपिस्थत थे. अन्य अतिथिगणों में दार्जिलिंग नगरपालिका के चेयरमैन अमर सिंह राई, एवरेस्ट विजेता जामलिग तेंजिंग, जीटीए के विभागीय अधिकारी गोपाल लामा, पत्रकार संजय विश्वास, एस चक्रवर्ती आदि भी मौजूद थे.
इन्हीं अतिथियों ने कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 27 फरवरी को शुरू यह कार रैली सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, भूटान होते हुये गुरूवार को वापस दार्जिलिंग के गोरखा रंगमंच भवन से सिलीगुड़ी की ओर रवाना हुई. इस कार रैली में भारत, नेपाल, भूटान की 75 गाड़ी चालकों ने भाग लिया. रैली ने एक हजार पांच सौ किलोमीटर की दूरी तय की.