उन्होंने बताया कि इसका शुभारंभ उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव करेंगे. इस मौके पर विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य व परिवहन बोर्ड के सदस्य मदन भट्टाचार्य बतौर अतिथि के रूप में मौजूद होंगे. संस्था के सदस्य विवेकानंद घोष ने भी मीडिया को बताया कि इस एथलेटिक प्रतियोगिता में पूरे उत्तर बंगाल से 480 छात्र-छात्राएं शिरकत करेंगे. प्रतिभागियों को उम्र के हिसाब से (14,16 व 18) तीन ग्रुपों में विभक्त किया जायेगा. प्रतिभागियों के बीच कुल 51 खेल-कूद प्रतियोगिताएं होगी. बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को हाथो-हाथ पुरस्कृत कर दिया जायेगा.
Advertisement
सातवां वार्षिक एथलेटिक मीट छह मार्च को
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी एथलेटिक वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन का सातवां वार्षिक एथलेटिक मीट छह मार्च को स्थानीय रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान में आयोजित होने जा रहा है. यह जानकारी सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान संस्था के सचिव उत्तम साहा ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि इसका शुभारंभ उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव करेंगे. इस […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी एथलेटिक वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन का सातवां वार्षिक एथलेटिक मीट छह मार्च को स्थानीय रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान में आयोजित होने जा रहा है. यह जानकारी सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान संस्था के सचिव उत्तम साहा ने मीडिया को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement