जख्मी खलासी साजाई शेख ने बताया कि वह और फरार ड्राइवर मोहम्मद रहादत दोनों ही मुर्शिदाबाद के रहनेवाले हैं. ट्रक का मालिक भी मुर्शिदाबाद का रहनेवाला है. असम में माल उतार कर कल ट्रक लेकर वापस मुर्शिदाबाद लौट रहे थे.
ट्रक तेज रफ्तार में थी़ अचानक ड्राइवर को झपकी आ गयी. देखते-ही-देखते ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर से टकरा कर पलट गया. ट्रक का सामने का दोनों चक्का भी खुल कर दूर जा गिरा. हालांकि इस हादसे में अन्य कोई भी हताहत नहीं हुआ. एनजेपी चौकी की पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया है.