23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनजेपी में अब कौन संभालेगा ‘जॉन’ का साम्राज्य

सिलीगुड़ी. तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक नेता विजन नंदी उर्फ ‘जॉन’ (48) के निधन के बाद अब उनका एनजेपी का साम्राज्य कौन संभालेगा, इसको लेकर इन दिनों सिलीगुड़ी में अटकलों का बाजार काफी गरम है. जॉन ने जहां पिछले 22 वर्षों से एनजेपी में अपना दबदबा कायम कर रखा था वहीं, बीते कई वर्षों से तणमूल […]

सिलीगुड़ी. तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक नेता विजन नंदी उर्फ ‘जॉन’ (48) के निधन के बाद अब उनका एनजेपी का साम्राज्य कौन संभालेगा, इसको लेकर इन दिनों सिलीगुड़ी में अटकलों का बाजार काफी गरम है. जॉन ने जहां पिछले 22 वर्षों से एनजेपी में अपना दबदबा कायम कर रखा था वहीं, बीते कई वर्षों से तणमूल के श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी के डाबग्राम-फूलबाड़ी इकाई के अध्यक्ष का सिंहासन भी उन्हीं के कब्जे में था. हाल में उनकी अचानक मौत के बाद उनका गुट चार खेमे में बंटता नजर आ रहा है.

जॉन के हरेक गतिविधियों की खबर रखनेवाले सूत्रों की माने तो एक खेमा प्रसेनजीत राय का है जो जॉन का दाहिना हाथ ही नहीं बल्कि जॉन का इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा करने में उसकी महत्त्वपूर्ण सहायता भी की. प्रसेनजीत पिछले 22 वर्षों से जॉन के छाया के रूप में हर सुख-दुख में साथ रहा है. साथ ही जॉन के गुट के 80 फीसदी लोग (अधिकांश श्रमिक) जॉन के बाद प्रसेनजीत को अपना नेता मानने लगे हैं और उसपर पूरा भरोसा भी करते हैं. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव भी जॉन के बाद प्रसेनजीत को काफी मानते रहे हैं. वहीं, दूसरा खेमा देवाशीष प्रामाणिक का है जिसकी डाबग्राम-फूलबाड़ी क्षेत्र में काफी तूती बोलती है. वह जॉन का काफी करीबी होने के साथ-साथ गौतम देव का भी करीबी रहा है़ तीसरा खेमा जॉन के छोटे भाई व निगम क्षेत्र के पूर्व पार्षद जयदीप नंदी का है, जो तणमूल के कर्मठ नेता हैं. साथ ही बड़े भाई के कामों में भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से हाथ बंटाते रहे हैं. वहीं, चौथा खेमा जॉन के एकलौते पुत्र राजा नंदी (22) का है. जो छोटी उम्र में ही बड़े सपने देखने लगा है.

अपने पिता का साम्राज्य वह खुद संभालेगा इसका एलान उसने तभी कर दिया था जब उसने अपने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि भी नहीं दी थी. एक सप्ताह पहले यानी 19 फरवरी शुक्रवार को तड़के 3.45 बजे जॉन का भारत नगर स्थित अपने निज निवास पर अचानक ब्रेन स्ट्रोक से मौत हो गयी थी. दोपहर को जब उसका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन होने के लिए किरण चंद श्मशान घाट में लाया गया,तभी से शुभचिंतकों को उसके उत्तराधिकारी की चिंता सताने लगी. इसी दौरान राजा ने अपनी इच्छा सार्वजनिक की थी. हालांकि अपने पिता के गुट में राजा की पकड़ कोई खास नहीं है फिर भी कुछ लोगों का मानविक प्यार उमर पड़ा है. ऐसे लोगों का कहना है कि देश का इतिहास गवाह है कि पिता के न रहने या साम्राज्य उनके द्वारा न संभाले जाने पर इसका अधिकार एक मात्र बड़े पुत्र को मिलता है.

दूसरी ओर मंत्री गौतम देव जल्द ही जॉन की खाली सिंहासन पर किसी दायित्ववान व्यक्ति को विराजमान करेंगे. हांलाकि चार नामों के सामने आने के बाद मंत्री भी असमंजस में पड़ गये हैं कि आखिर किस के नाम का एलान करें.

वहीं, शहरवासी भी अब टक-टकी लगाये बैठे हैं कि जॉन का ताज आखिर किसके सर की शोभा बढ़ायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें