23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ पर बनेगा नया राजनीतिक समीकरण

सिलीगुड़ी. आने वाले विधानसभा चुनाव में दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में नया राजनीतिक समीकरण बनना तय है. बिमल गुरूंग के नेतृत्व वाली गोजमुमो को कभी उनके ही सहयोगी रहे हर्क बहादुर छेत्री ने चुनौती देने की तैयारी कर ली है. कालिम्पोंग के विधायक डॉ हर्क बहादुर छेत्री ने हाल ही में जन आंदोलन पार्टी (जाप) नाम […]

सिलीगुड़ी. आने वाले विधानसभा चुनाव में दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में नया राजनीतिक समीकरण बनना तय है. बिमल गुरूंग के नेतृत्व वाली गोजमुमो को कभी उनके ही सहयोगी रहे हर्क बहादुर छेत्री ने चुनौती देने की तैयारी कर ली है. कालिम्पोंग के विधायक डॉ हर्क बहादुर छेत्री ने हाल ही में जन आंदोलन पार्टी (जाप) नाम से अपनी एक नयी पार्टी बनायी है.

उन्होंने दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के तीनों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया है. अब उन्होंने इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के संकेत दिये हैं. हर्क बहादुर छेत्री ने मंगलवार को राज्य के खेल मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस नेता अरूप विश्वास से मुलाकात भी की है. श्री विश्वास दार्जिलिंग जिले में पार्टी के प्रभारी भी हैं.

हर्क बहादुर छेत्री और अरूप विश्वास सिलीगुड़ी में तराई भारतीय नेपाली डेवलपमेंट फोरम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में शामिल होने से पहले दोनों नेताओं के बीच एक बैठक भी हुई है. माना जा रहा है कि इसी बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर चरचा की गई. हालांकि देनों ही इस मामले में खुल कर कुछ भी नहीं कह रहे हैं.

हर्क बहादुर छेत्री ने हालांकि यह संकेत जरूर दिया कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि अभी सीटों के बंटवारे को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. गठबंधन पर भी अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. विधानसभा चुनाव में गठबंधन होने पर सीटों के बंटवारे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत की जायेगी. यहां उल्लेखनीय है कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में दार्जिलिंग, कर्सियांग तथा कालिम्पोंग तीन विधानसभा सीटें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें