19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में 18 किलो सोना जब्त, तीन गिरफ्तार

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस कमिश्नरेट के भक्तिनगर थाने की पुलिस ने 18 किलो सोना, नौ लाख 43 हजार की नगदी सहित नाइन एमएम की पिस्तौल भी जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक कार भी जब्त की गयी […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस कमिश्नरेट के भक्तिनगर थाने की पुलिस ने 18 किलो सोना, नौ लाख 43 हजार की नगदी सहित नाइन एमएम की पिस्तौल भी जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक कार भी जब्त की गयी है. गुरुवार को तीनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ने रिमांड पर लिया है.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में सौ किलो से अधिक सोना जब्त किया गया था़ तब अधिकांश जब्ती केंद्रीय राजस्व विभाग के अधिकारियों ने की थी़ इस मामले में पुलिस की काफी कम हिस्सेदारी रही़ पहली बार पुलिस को सोना पकड़ने के मामले में इतनी बड़ी सफलता मिली है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार भक्तिनगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी आ रही एक कार को सालुगाड़ा के कालचक्र रोड इलाके में रोक कर उसकी तालाशी ली. पुलिस को गाड़ी से एक किलो वजनवाले 18 सोने के बिस्कुट और 9.43 लाख रुपये बरामद हुए.

कार में सवार तीन लोगों की तालाशी लेने पर एक के पास से एक पिस्तौल व दो कारतूस भी मिला. पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त किये सोने की कीमत पांच करोड़ 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. गुरुवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में श्री वर्मा ने बताया कि आरोपियों के नाम सांगे शेरपा (25), विजय शेरपा (30) व जयंग भूटिया (19) हैं.

इनमें सांगे शेरपा नेपाल काठमांडू के बोंदा इलाके का निवासी है, जबकि विजय शेरपा काठमांडू के ही सिंधूपाल चौक का रहनेवाला है. तीसरा आरोपी जयंग भूटिया दार्जिलिंग के काकझोरा का रहनेवाला है. तीनो आरोपी साधारण काम करनेवाले हैं. पुलिस द्वारा जब्त ग्रेंड आइटेन कार काठमांडू के सिंधूपाल चौक निवासी विजय शेरपा के नाम पर पंजीकृत है. गाड़ी के नंबर के मुताबिक यह गाड़ी दार्जिलिंग की है. पुलिस आयुक्त ने बताया कि सोना 24 कैरेट का है़ प्रत्येक सोने के बिस्कुट पर उसका उसका वजन एवं अलग-अलग नंबर के साथ एक खास लोगो अंकित है.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हो सकता है कि तीनों आरोपी सोना लूट कर भाग रहे थे. अधिक जानकारी इनसे पूछताछ के बाद ही मिल सकेगी़ श्री वर्मा के अनुसार भक्तिनगर थाने में कांड संख्या 197/16, डकैती व छिनताई के मद्देनजर भारतीय दंड संहिता की धारा 394/397, 414 एवं अस्त्र कानून की 25,27 व 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में और अधिक जानकारी देने से श्री वर्मा ने इनकार कर दिया़ उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. श्री वर्मा ने इसे पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में पुलिस द्वारा इतना सोना बरामद करने का मामला पहली बार देखा है. गौरतलब है कि तस्कर सिलीगुड़ी को एक कोरिडोर के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. चाहे वह आग्नेयास्त्र, नकली नोट, सोना, वन्यप्राणी या हो मानव तस्करी का मामला. किसी न किसी रूप से सिलीगुड़ी का नाम इन मामलों में जुड़ जाता है़ पुलिस आयुक्त ने इस पर सहमति जताते हुए बताया कि चारों ओर अंतरराष्ट्रीय सीमा होने की वजह से कुछ तस्कर सिलीगुड़ी को एक कोरिडोर के रूप में व्यवहार करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस तस्करों की इस मंशा को कभी कामयाब नहीं होने होने देगी. पुलिस इस तरह के गैरकानूनी तस्करी व अन्य मामलों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखे हुए है, जिसका उदाहरण सबके सामने है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें